19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Electricity Bill: बिजली बिल में मिलेगी 500 रुपए की राहत !

-बारिश ने विभाग व ग्राहक दोनों को दी राहत -खपत में 13 मेगावाट, बिल में 500 की बचत

less than 1 minute read
Google source verification
capture_1.png

Electricity Bill

भोपाल। गर्मी में ज्यादा बिल आने से परेशान जनता को राहत मिल सकती है। अप्रेल व मई में हुई बेमौसम बारिश और ठंडक ने बिजली खपत पर भी ब्रेक लगा दिया। भोपाल से जुड़े बिजली खपत के आंकड़े यही कहानी बयां कर रहे हैं। अप्रेल से मई के बीच बिजली की मांग 300 मेगावॉट तक पहुंचती है, लेकिन सोमवार को जब मौसम अपेक्षाकृत गर्म रहा तब बिजली की खपत शहर में 287 मेगावॉट के करीब पहुंची। ये अब भी 13 मेगावॉट कम है।

बीते सप्ताह तक बारिश का दौर था तब 250 मेगावाट में ही सिमट गई थी। जाहिद खान, महाप्रबंधक, भोपाल सिटी सर्कल का कहना है कि बिजली की मांग का मौसम से संबंध है। तापमान बढ़ेगा तो एसी, कूलर साथ चलेंगे और खपत बढ़ेगी।

मौसम में राहत से घट जाएगा बिजली बिल

27 अप्रेल से 8 मई तक करीब 12 दिन मौसम ठंडा रहा। इससे बिजली खपत कम रही। जबकि गर्मी होती तो 300 यूनिट के खर्च पर करीब 2500 रुपए का बिल आता। बारिश की वजह से एसी कूलर नहीं चले। इससे 60 से 70 यूनिट का लाभ मिला। इससे बिल 1800 से 2000 आएगा।

अब बढ़ेगी मांग, दो दिन से तीन डिग्री चढ़ा पारा

अभी बारिश व इससे बनी ठंडक का दौर खत्म हो रहा है। बीते दो दिन से तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हुई। शनिवार को 36 डिग्री तापमान था, जबकि रविवार को 38 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को भी इतना ही रहा। ऐसे में तापमान बढऩे के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ेगी।