मोटर व्हीकल एक्ट में व्यावसायिक वाहन चलाने के लिए चालकों को व्यावसायिक लायसेंस के साथ बैज लेना भी अनिवार्य है। वाहन चलाते समय बैज लगाना जरूरी है। इसका उद्देश्य ये है कि यात्रा के दौरान सवारी को चालक के वैध लायसेंस होने की जानकारी मिल सके। बैज नहीं होने से यात्रियों को ये पता नहीं चल पाता कि वे जिस ऑटो में सफर कर रहे हैं, उसके चालक के पास लायसेंस है या नहीं। इसके बावजूद शहर में बिना बैज के चालक ऑटो चला रहे हैं। परिवहन विभाग का कहना है कि ऑटो चालकों ने व्यावसायिक वाहन चलाने के लिए बैज के लेने आवेदन ही प्रस्तुत नहीं किया है। इसके कारण ऑटो चालकों को बैज नम्बर जारी नहीं हुए।