15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

55 सौ ऑटो चालकों के पास नहीं है बैज

रीवा। शहर की सड़कों पर धमाचौकड़ी मचा रहे ऑटो चालकों के पास बैज नहीं है। अधिकतर के पास लायसेंस भी नहीं है। यह जानते हुए भी ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। मोटर व्हीकल एक्ट में व्यावसायिक वाहन चलाने के लिए चालकों को व्यावसायिक लायसेंस के साथ बैज लेना भी अनिवार्य […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Dec 29, 2015


रीवा।
शहर की सड़कों पर धमाचौकड़ी मचा रहे ऑटो चालकों के पास बैज नहीं है। अधिकतर के पास लायसेंस भी नहीं है। यह जानते हुए भी ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।

मोटर व्हीकल एक्ट में व्यावसायिक वाहन चलाने के लिए चालकों को व्यावसायिक लायसेंस के साथ बैज लेना भी अनिवार्य है। वाहन चलाते समय बैज लगाना जरूरी है। इसका उद्देश्य ये है कि यात्रा के दौरान सवारी को चालक के वैध लायसेंस होने की जानकारी मिल सके। बैज नहीं होने से यात्रियों को ये पता नहीं चल पाता कि वे जिस ऑटो में सफर कर रहे हैं, उसके चालक के पास लायसेंस है या नहीं। इसके बावजूद शहर में बिना बैज के चालक ऑटो चला रहे हैं। परिवहन विभाग का कहना है कि ऑटो चालकों ने व्यावसायिक वाहन चलाने के लिए बैज के लेने आवेदन ही प्रस्तुत नहीं किया है। इसके कारण ऑटो चालकों को बैज नम्बर जारी नहीं हुए।


बिना लाइसेंस चला रहे ऑटो

वर्तमान में शहर में 55 सौ ऑटो चल रहे हैं, लेकिन इनमें वैध लायसेंस कि तने चालकों के पास है इसकी जानकारी परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के पास नहीं है। दरअसल शहर में इन दिनों ऑटो संचालक का धंधा किराए पर चल रहा है। किराए में होने के कारण ऑटो मालिक बिना लायसेंस के ही ऑटो चलाने किसी को भी दे रहे हैं। यही कारण है कि शहर में बिना लायसेंस के चालक ऑटो चला रहे है। आलम ये हैकि 18 वर्ष से कम उम्र के लड़के शहर की सड़को पर ऑटो दौड़ा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image