30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में हुनर दिखाएंगे देशभर के शूटर, सरकार करेगी व्यवस्था, जानिए तारीख

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बिशनखेड़ी में 25 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप आयोजित होने जा रही है। प्रदेश सरकार करेगी ये व्यवस्था।

less than 1 minute read
Google source verification
News

नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में हुनर दिखाएंगे देशभर के शूटर, सरकार करेगी व्यवस्था, जानिए तारीख

भोपाल. मध्य प्रदेश में 25 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप आयोजित होने जा रही है। चैंपियनशिप का आयोजन राजधानी भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देशभर से करीब 5 हजार शूटर हिस्सा लेंगे। बता दें कि, प्रतियोगिता की सारी व्यवस्थाएं प्रदेश सरकार करेगी।

64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार के जिम्मे होगी। इस संबंध में खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि, नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान इस चैम्पियनशिप को हर स्तर पर सफल बनाने का कार्य करेगा। उन्होंने अधिकारियों को नसीहत की है कि, प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी जाए। मंत्री सिंधिया ने एनआरएआई द्वारा रायफल शूटिंग के लिए भोपाल अकादमी के लिए राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का चयन करने पर खुशी जाहिर की है।

पढ़ें ये खास खबर- मजदूरों के लिए स्वास्थ मंत्री ने लगवाया स्पेशल वैक्सीनेशन सेंटर, घर घर जाकर किया प्रेरित


प्रतियोगिता की इन व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभालेगी सरकार

विभिन्न शूटिंग रेंज, दर्शकों, प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों की बैठक व्यवस्था, उनके रहने और खाने, ट्रेनरों और वालेंटियर्स के ड्रेस कोड, मशीनरी, आर्मरी आदि व्यवस्थाएं करना सरकार की जिम्मेदारी होगी। हाई परर्फार्मेंस प्रशिक्षक मनशेर सिंह ने मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को अबतक संपन्न हो चुकी तैयारियों के संबंध में जानकारी भी दे दी है।

Story Loader