18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

68 पदों के लिए निकली है प्रोफेसरों के लिए भर्ती, आखिरी तारीख से पहले करें आवेदन

विभिन्न विषयों के प्रोफसरों के लिए निकली भर्ती.

less than 1 minute read
Google source verification
133.png

भोपाल. मध्यप्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए करीब 68 पदों पर भर्ती निकली है। विभिन्न विषयों के प्रोफसरों के लिए निकली इस भर्ती के लिए आपको 10 दिसंबर से पहले आवेदन करना होगा। यह भर्ती पंडित एसएन शुक्ला यूनिवर्सिटी शहडोल से निकली है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट का सहारा भी ले सकते हैं।


जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की पंडित एसएन शुक्ला यूनिवर्सिटी शहडोल ने 68 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसमें कॉमर्स कम्प्यूटर साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, मैथ्स, राजनीति शास्त्र सहित करीब 18 विषयों के लिए भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 10 दिसंबर से पहले यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन भेज सकते हैं।


इन विषयों के लिए खाली है इतनें पद।
बायोटेक्नोलॉजी - 2
बॉटनी - 4
केमिस्ट्री- 8
कॉमर्स -4
कम्प्यूटर साइंस -4
अर्थशास्त्र (इकोनॉमी)- 4
इलेक्ट्रॉनिक्स -2
फिशरीस -2
अंग्रेजी - 4
जियोग्राफी - 4
हिंदी- 4
इतिहास -4
मैथेमेटिक्स -4
फिजिक्स -4
पॉलिटिकल साइंस -4
संस्कृत -2
समाजशास्त्र -4
जूलॉजी -4 सहित कुल 68 पद के लिए भर्ती है।

सरकार को लगा बड़ा झटका, अब नहीं होगी सीधी भर्ती


ऐसे करें आवेदन
असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए इच्छुक आवेदक डिमांड ड्राफ्ट के साथ 10 दिसंबर 2021 तक आवेदन यूनिवर्सिटी भेजें। इसके लिए सामान्य और पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) अभ्यर्थी को 2000 रुपए और एससी-एसटी अभ्यर्थी को 1000 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट ('रजिस्ट्रारÓ पंडित एसएन शुक्ला यूनिवर्सिटी शहडोल के नाम) बनवाना होगा। इसी के साथ आवेदन भी रजिस्ट्रार पंडित एसएन शुक्ला यूनिवर्सिटी शहडोल के पते पर भेजना होगा।