20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इबादतगाह में तब्दील इज्तिमागाह, कम पड़ा 70 एकड़ का पंडाल

72वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा: दूसरे दिन भी जारी रहा जमातों के आने का सिलसिला, कल विशेष दुआ के साथ होगा समापन

3 min read
Google source verification
इबादतगाह में तब्दील इज्तिमागाह, कम पड़ा 70 एकड़ का पंडाल

इबादतगाह में तब्दील इज्तिमागाह, कम पड़ा 70 एकड़ का पंडाल

भोपाल। हाथ में तस्बीह, जुबां पर अल्लाह जिक्र और पांडाल में कई खेमे। जहां हर तरफ लोग उलेमा के बयानों के बारे में बातें करते मिले। वहीं देश के कई हिस्सों से जमातों के आने का सिलसिला जारी था। ये स्थिति आलमी तब्लीगी इज्तिमा के दूसरे दिन शनिवार को ईटखेड़ी में देखने को मिली। दिन में अलग.अलग समय हुईं तकरीर में उलेमा ने मजमे को खिताब कर अल्लाह पर यकीन और अपने आमाल में सुधार पर जोर दिया।

दूसरे दिन सुबह फ जिर की नमाज के बाद मौलाना जमशेद साहब ने कहा कि इंसानियत का दामन थामकर चलो। अल्लाह पर यकीन कर उसके बताए रास्ते पर जिंदगी गुजारने वाले बनो। इस दुनिया में इंसान को भलाई और अच्छाई की राह दिलाने भेजा है। हमारा मकसद यही होना चाहिए। दोपहर को जोहर की नमाज के बाद मौलवी शराफत साहब की तकरीर हुई। इन्होंने कहा कि सारे नफे.नुकसान अल्लाह के हाथ में हैं। उसके इशारे के बिना कुछ भी मुमकिन नहीं। शाम को नमाज.ए.मगरिब के बाद मौलाना साअद साहब ने बड़े मजमे को खिताब किया। उन्होंने भी अल्लाह और पैगम्बर साहब की बताई शिक्षा पर अमल करने लोगों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि ईमान रखने वाला भलाई के रास्ते से लोग भटक रहे हैं। इसी की वजह से परेशानियों में मुब्तिला हो रहे हैं। पड़ोसी के हुकुक, रिश्तेदारों के लिए बेहतर अख्लाक और वाल्देन के फर्ज अदा करो, कामयाब हो जाओगे। तब्लीग का काम ईमानए,नमाज, इल्म जिक्र और लोगों से बेहतर सुलूक जैसे कई बिंदुओं पर केन्द्रित रहा।

इन छह बातों पर चर्चा
पिछले 71 सालों से इज्तिमा का केन्द्र बिंदु 6 बातें हैं। इनमें ईमान, नमाज, इल्म और जिक्र, इख्लास.ए.नियम और अच्छी बातों के लिए लोगों को बुलाना शामिल है। चारों दिन इन्हीं पर उलेमा की तकरीर होती है।


अतिरिक्त इंतजाम की तैयारी
इज्तिमा के दूसरे दिन शनिवार को बड़ी तादाद में जमातों के रूप में लोग इज्तिमागाह पहुंचे। ऐसे में 70 एकड़ में लगे पांडाल का अधिकांश हिस्सा भर गया। दो साल पहले तक इज्तिमा की शुरुआत शनिवार से होती थी। इसी के चलते शनिवार को इज्तिमा स्थल ईटखेड़ी पहुंचने वालों की संख्या ज्यादा रही। जिम्मेदारों ने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो अलग इंतजाम की व्यवस्था है। इज्तिमागाह पर सात फूड जोन में करीब 70 खाने के स्टॉल लगाए गए हैं। इसके अलावा चाय, पानी, नाश्ते के लिए 400 से ज्यादा होटल मौजूद हैं। बेहतर व्यवस्था के लिए बीएसएनएल, रेलवे के अलावा विभिन्न अस्पतालों के कैम्प भी यहां लगाए गए हैं। शहर में कई जगह सभी धर्म के लोग इज्तिमाइयों की खिदमत में हैं।

उलेमाओं से की देश की खुशहाली के लिए दुआओं की गुजारिश
आलमी तब्लीगी इज्तिमा के लिए नई जगह की तलाश और अगले साल इसके अचारपुरा शिफ्ट होने की अटकलों पर विराम लगता नजर आया। दिल्ली मरकज से आए हजरत मौलान साअद साहब कांधालवी से मुलाकात के बाद दिग्विजय सिंह ने इस बात का ऐलान कर दिया है। आलमी इज्तिमा के दूसरे दिन शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उलेमाओं से मुलाकात करने के लिए इज्तिमागाह पहुंचे। उनके साथ गृहमंत्री बाला बच्चन, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील भी थे। इस मुलाकात के दौरान सभी मंत्रियों ने उलेमाओं से दुआएं लेकर देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआएं करने की गुजारिश की। गौरतलब है कि पिछले दिनों अचारपुरा में करीब 150 एकड़ जमीन इज्तिमा स्थल के लिए देने बात निकली थी।