7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी को बड़ी सौगात, एक और वंदेभारत मिली, दो राज्यों को जोड़ेगी 8 कोच की प्रीमियम ट्रेन

Vande Bharat will run between Bhopal and Lucknow

less than 1 minute read
Google source verification
8 coach Vande Bharat 4.0 will run between Bhopal and Lucknow

8 coach Vande Bharat 4.0 will run between Bhopal and Lucknow

मध्यप्रदेश को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। प्रदेश को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस मिल गई है। यह प्रीमियम ट्रेन दो राज्यों को जोड़ेगी। 8 कोच की वंदे भारत 4.0 एमपी की राजधानी भोपाल से यूपी की राजधानी लखनऊ के बीच दौड़ेगी। भोपाल के रेल अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत 4.0 प्रीमियम ट्रेन की मंजूरी मिल चुकी है। यह एडवांस सुविधाओं वाली वंदे भारत होगी।भोपाल लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस भोपाल रेल मंडल की ट्रेन होगी। अगले माह यानि नवंबर के मध्य तक इसका रैक मिल जाएगा

भोपाल से लखनऊ के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस एडवांस सुविधाओं वाली सिटिंग कोच ट्रेन होगी। नवंबर के मध्य में वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक मिल जाएगा। भोपाल रेल मंडल को यह बड़ी सौगात होगी। डीआरएम कमर्शियल सौरभ कटारिया के अनुसार रैक मिलने के बाद वंदेभारत एक्सप्रेस का करीब 7-8 दिनों तक ट्रायल लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : एमपी के आईएएस ऑफिसर से मांग लिया इस्तीफा, प्रशासन में मच गया हड़कंप

वंदेभारत एक्सप्रेस 4.0 अपडेटेड ट्रेन है। इसमें प्रोटेक्शन सिस्टम कवच लगाया गया है। वंदेभारत एक्सप्रेस 4.0 बिजली की बचत एक चौथाई कम होगी। नए कोच में एग्जीक्यूटिव चेयर क्लास सीटों के पास बैग मिलेगा। सीटों के आसपास ज्यादा जगह होगी।

वंदेभारत एक्सप्रेस 4.0 के अपडेटेड कोच का मेंटेनेंस आरकेएमपी पर होगा।इसके लिए डिपो को भी अपडेट किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने इसी संबंध में आरकेएमपी के कोचिंग डिपो का दौरा भी किया था।

भोपाल से पटना स्लीपर वंदेभारत का रैक भी दिसंबर में मिल जाएगा। यह वंदे भारत 4.0 का 15 कोच वाला एडवांस रैक होगा। इसके बाद पुणे के लिए भी स्लीपर वंदे भारत का रैक मिलेगा।