
MP Government Bus
MP Government Bus : मोहन सरकार सरकारी बसों को फिर से जमीन पर उतारने के बेहद करीब आ गई है। इंदौर समेत कई शहरों में शुरू की जाने वाली लोक परिवहन सेवा का जोरदार स्वागत हो रहा है। सरकार ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र, यूपी समेत 7 राज्यों की व्यवस्था का अध्ययन करने के बाद 8 कंपनियां बनाने का फैसला लिया है।
इनमें 7 संभाग स्तरीय और एक स्टेट होल्डिंग कंपनी होगी। ये बिजली वितरण कंपनियों की तरह काम करेंगी। ये अपने क्षेत्र में रूट से लेकर बसों की व्यवस्था करेंगी। निगरानी भी करेगी। इन कंपनियों को जनता की हर सुविधाओं का ध्यान रखना होगा। अगले कुछ ही माह में बसें रूटों पर दौड़ने लगेंगी। बता दें कि प्रदेश में 2005 से ही सरकारी लोक परिवहन सेवा ठप है।
-ये सभी कंपनियां परिवहन विभाग के अधीन काम करेंगी।
-स्टेट होल्डिंग कंपनी के प्रशासनिक मुखिया पीएस व एसीएस स्तर के अफसर होंगे।
-स्टेट होल्डिंग कपंनी 7 संभागीय कंपनियों की निगरानी करेगी।
-संभागीय कंपनियों के लिए नीति बनाने, सरकार-परिवहन से समन्वय स्टेट होल्डिंग कंपनी बनाएगी।
-संभागीय कंपनियों के मुखिया प्रबंध संचालक स्तर के अफसर होंगे।
-ये कंपनियां कार्य क्षेत्र वाले संभाग के रूटों और वहां सरकारी बसों की जरुरतों का अध्ययन कराएगी। इस आधार पर सेवा शुरू कराने की व्यवस्था होगी।
Published on:
25 Dec 2024 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
