26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में शुरू होंगे 8 मल्टी कोर्स

नई शिक्षा नीति: 60- 60 सीटें रहेंगी

2 min read
Google source verification
bu.png

भोपाल। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) में नई शिक्षा नीति के तहत आठ मल्टी कोर्स शुरू होंगे। अच्छे कॅरियर के साथ बेहतरीन सैलरी को देखते हुए यूआइटी में रिन्यूएबल एनर्जी कोर्स शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा यूआइटी में बीसीए भी शुरू किया जा रहा है। दोनों प्रोग्राम को विवि की एकेडमिक इवैल्यूएशन एंड प्लाङ्क्षनग बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।

इन कोर्सेस में भी एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) से होंगे। इनमें 60- 60 सीट रहेंगी। बीयू अपने दो दर्जन विभागों में 71 कोर्स संचालित करता है। इनमें 1,795 सीटें हैं। पिछले कुछ वर्षों में डिग्री और डिप्लोमा के करीब 20 कोर्स ऐसे हैं, जिनमें एक भी एडमिशन नहीं हुआ है। वहीं 17 कोर्सेस में 1 से 6 एडमिशन हुए हैं। इस तरह हर वर्ष करीब 40 फीसदी सीटें खाली रह जाती हैं।

नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय में आठ नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। यूआइटी के दो नए विषयों को भी सीयूइटी में शामिल किया गया है। इन कोर्स में 60-60 सीटों पर प्रवेश होगा।
- प्रो. सुरेश कुमार जैन, कुलपति, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय

इधर, 12वीं अंग्रेजी के पेपर में नकल करते पकड़ी गई छात्रा
वहीं दूसरी ओर एक अन्य मामले में भोपाल में माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) मध्य प्रदेश की 12वीं कक्षा के अंग्रेजी के पेपर में एक छात्रा नकल करते पकड़ी गई। छात्रा कॉपी के नीचे पर्ची रखकर नकल कर रही थी। भोपाल में नकल का यह पहला मामला है। राजधानी के गवर्मेंट हायर सेकंडरी कन्या सुल्तानिया स्कूल परीक्षा केंद्र से जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना की टीम ने छात्रा के पास से नकल पर्ची जब्त की है। इसके बाद प्रकरण बनाया है। इधर अंग्रेजी का पेपर आउट होने की चर्चा भी दिन-भर सोशल मीडिया पर चलती रही।

बैरसिया तहसील अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ललरिया एवं एक्सीलेंस स्कूल ललरिया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्र से पेपर लीक और केंद्र के बाहर नकल पर्ची तैयार करते छात्रों का वीडियो वायरल हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दोनों परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण टीम द्वारा कराया गया, साथ ही वीडियो की भी जांच की गई। विडियो में दोनों परीक्षा केंद्र से संंबंधित कोई तथ्यात्मक जानकारी नहीं मिली। भोपाल में परीक्षा के लिए 103 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 26 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए हैं।