14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय कराटे : कराटे में भोपाल ने जीते 9 पदक

8वीं रेन्शी कप राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रतियोगिता

2 min read
Google source verification
karate players

भोपाल। जिला कराते एसोसिएशन द्वारा पचमढ़ी में आयोजित 8वीं रेन्शी कप राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रतियोगिता में भोपाल के खिलाडिय़ो ने मप्र के लिए 5 स्वर्ण, 3 रजत और एक कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की। प्रतियोगिता में बालक वर्ग के 7 से 8 वर्ष आयु समूह में मिहिर दीघे ने व्यक्तिगत काता में एक स्वर्ण और व्यक्तिगत कूमिते में एक स्वर्ण पदक हासिल किया।

वहीं, 9 से 10 वर्ष आयु समूह में रक्षित टंडन ने व्यक्तिगत काता में एक स्वर्ण और व्यक्तिगत कूमिते में एक रजत जीता। 10 से 11 वर्ष आयु समूह में आदुइत सुरादकर ने काता में एक स्वर्ण और कूमिते में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। 13 से 14 वर्ष आयु समूह में आर्यन त्रिपाठी ने कूमिते में स्वर्ण और काता में कांस्य पदक जीता।

वसीम इलेवन और जेके स्टूडियो ने जीते मैच

भोपाल द्य वसीम इलेवन, जेके स्टूडियो और शारिक इलेवन की टीमों ने महापौर ट्राफी टेनिस बॉल रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। अंकुर खेल मैदान में नगर निगम पालिक द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में छठवें दिन के पहले मुकाबले में वसीम इलेवन ने एमएमजी क्लब को 4 विकेट से पराजित किया।

मैन ऑफ द मैच कप्तान वसीम को दिया गया। दूसरे मैच में जेके स्टूडियो ने दिलीप क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया। मो. सलाह को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। वहीं,तीसरे मैच में शारिक इलेवन-2 ने सीएफआई क्लब को 34 रनों से हराया। मैन ऑफ द मैच कप्तान शारिक को दिया गया। चौथे मैच में शारिक इलेवन-1 ने स्पार्टन क्लब को 6 रनों से मात दी। मोहसीन को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

पांचवें मैच में शारिक इलेवन-2 ने सेकंड राउंड के मैच में आइबी इलेवन को 9 रनों से पराजित किया। अजय को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑॅॅफ द मैच दिया गया। छठे मैच में एसजी क्लब ने मप्र श्रम जीवी पत्रकार एकादष को 20 रनों से हराया। नवीन को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। सातवें आखिरी मैच में एनजी क्लब ने सुपर सेवन को 36 रनों से हराया। शुभम मैन ऑफ द मैच बने।