
छोटी-सी बच्ची का जज्बा देखिए है जिसकी खुद की पढ़ने की उम्र है वह दूसरों को भी पढ़ा रही है। साथ ही पढ़ने की ललक एेसी कि मुस्कान के पास 121 किताबों का कलेक्शन है, जिन्हें वह खुद पढऩे के साथ साथ दूसरे बच्चों को भी पढ़ाती है।
9 साल की छोटी उम्र में ही मुस्कान भोपाल में स्थित एक स्लम में लाइब्रेरी चलाती हैं और उनकी इस लाइब्रेरी में 121 किताबों का कलेक्शन है। तीसरी क्लास में पढऩे वाली मुस्कान ने अपनी इस लाइब्रेरी का नाम बाल पुस्तकालय रखा है।
मुस्कान के इसी जज़्बे को देखते हुए नीति आयोग ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया है। नीति आयोग मुस्कान को दिल्ली में थॉट लीडर अवॉर्ड से सम्मानित करेगा। मुस्कान स्कूल से आने के तुरंत बाद मुस्कान अपने घर के बाहर लाइब्रेरी सजाती हैं और यह उनका रोज का काम है।
वह आसपास खेलने वाले बच्चों को अपनी लाइब्रेरी में बुलाती हैं और उन्हें पढऩे के लिए प्रेरित करती हैं। मुस्कान को राज्य शिक्षा बोर्ड से शुरुआत में 25 किताबें मिली थीं, जो अब बढ़कर 121 हो गई हैं।
Published on:
10 Sept 2016 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
