
सरकारी स्कूलों की 9वीं और 11वीं की मुख्य परीक्षा, 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा गाइडलाइन जारी, ऐसे होंगे एग्जाम
भोपाल/ मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस का असर एक बार फिर छात्रों की पढ़ाई और परीक्षा पर पड़ने लगा है। हालांकि, शिक्षा विभाग द्वारा समय समय पर छात्रों की सुलभता को लेकर दिशा-निर्देश जारी करता रहता है। एक बार फिर संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सरकार द्वारा फैसला लिया गया है कि, अब सरकारी स्कूलाें में पढ़ने वाले 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों की मुख्य परीक्षा, साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की प्री-बोर्ड परीक्षा ओपन बुकविधि पर आधारित होंगे। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा गुरुवार देर शाम दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं।
बिगड़ते संक्रमण स्तर के चलते तय समय में नहीं हो सकते प्रदेश में एक साथ एग्जाम
जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि, स्टूडेंट्स को तय तारीखों में प्रश्न प्रत्र स्कूलों के माध्यम से ही दिये जाएंगे। प्राचार्यों से कहा गया हे कि लॉकडाउन की स्थानीय परिस्थितियों को देखकर 9वीं व 11वीं की वार्षिक और प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराएं। आदेश के तहत 12 अप्रैल से इन परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया गया था, लेकिन मौजूदा समय में एक बार फिर संक्रमण का प्रभाव बढ़ने की वजह से हर जिले के अलग-अलग हालात होने की वजह से टाइम टेबल के अनुरूप परीक्षा नहीं कराई जा सकती।
लॉकडाउन खुलते ही बांटने होंगे प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका
गुरुवार को जारी गाइडलाइन के मुताबिक, अब 12 अप्रैल के बाद जैसे जैसे और जिस जिस जिले का लॉकडाउन खुलता जाएं, उस दिन संबंधित जिले के सरकारी स्कूल परिस्थितियों को देखते हुए प्रश्नपत्र और आंसर शीट एक साथ परीक्षार्थियों में वितरित कर दें। स्कूल से प्रश्न पत्र वितरित करने का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के बीच सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा, जिले के क्षेत्रों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्राचार्य को ये अधिकार होगा कि, वो अलग-अलग कक्षाओं का अलग-अलग समय तय कर लें। हालांकि, इस दौरान स्कूलों को कोविड नियमों का पालन करना जरूरी होगा।
सुबह 9 से 12 बजे तक खुलेंगे स्कूल
गाइड लाइन के मुताबिक, सरकारी स्कूल आगामी आदेश तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खोले जाएंगे। हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट अपने नजदीकी सरकारी स्कूल से प्रश्न पत्र और आंसर शीट लेकर तय समय पर वहीं उत्तर पुस्तिका जमा कर सकेंगे।
9 दिन तक लॉकडाउन लगाने का फैसला -Video
Published on:
08 Apr 2021 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
