
चोरों को भगवान का भी खौफ नहीं, मंदिर से सोने-चांदी के सिहासन समेत अष्टधातु की मूर्तियां लेकर फरार, Video
वैसे तो राजधानी भोपाल में कमिश्नर सिस्टम लागू है, बावजूद इसके यहां चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि, उन्हें पुलिस का तो छोड़िये भगवन का भी रत्ती बराबर खौफ नहीं है। आलम ये है कि, यहां चोरों ने भगवान के घर को भी नही बक्शा। दरअसल, शहर में स्थित एक मंदिर से भगवान की मूर्तियां चोरी की वारदात हुई है। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें नकाबपोश चोर वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि, मंदिर से चोरी गईं मूर्तियां अष्टधातु से निर्मित हैं, जिनकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पांच लाख रुपए आंकी गई है। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि, शहर के अंतर्गत आने वाले कोहेफिजा थाना इलाके के वर्धमान नगर में श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में चोरों ने धावा बोला है। मंदिर से चोर सोने चांदी के सिंहासन के साथ साथ अष्टधातु की तीन मूर्तियां भी चुराकर फरार हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने यहां से भगवान महावीर, भगवान आदिनाथ जी, भगवान पार्श्वनाथ जी की मूर्ति चोरी की है। चोरी गई मूर्तियों की कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है।
CCTV में कैद हुई वारदात
चोरों ने रात 12 बजे से 12 बजकर 30 मिनट के बीच वारदात को अंजाम दिया है। वहीं, चोरी की यह घटना मंदिर के सामने स्थित एक घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वीडियो में तीन चोर मंदिर से चोरी करके फरार होते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि, वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने मंदिर में रैकी की थी। फिलहाल, कोहेफिजा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Updated on:
25 Sept 2023 07:20 pm
Published on:
25 Sept 2023 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
