21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर रौब दिखा युवक शा​दी में पहुंचा, और फिर ऐसे हुआ खुलासा

- पुलिस के सामने खुद को एसडीएम का ड्राइवर बताने लगा

2 min read
Google source verification
shadi_se_lockup_me.jpg

भोपाल। शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित होशंगाबाद रोड के वृंदावन गार्डन में आयोजित शादी समारोह में पुलिस का फर्जी बैच लगाकर लोगों पर रौब दिखाने पहुंचे युवक को मिसरोद पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उसकी कार में एसडीएम की प्लेट लगी हुई थी और वह खुद को एसडीएम का ड्राइवर बता रहा था।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार आरोपी 22 वर्षीय रोहित कुमार मोरछले मूलत: हरदा का रहने वाला है। फिलहाल वह भोपाल में रह रहा था। मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे वृंदावन गार्डन की पार्किंग में खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए रौब दिखा रहा है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वह पुलिस की वर्दी पहने हुए था और उस पर बैच भी लगा हुआ था। उसके पास एक कार भी थी। जिसमें एसडीएम की प्लेट लगी थी। आरोपी अपनी कार के आसपास किसी कार को पार्क नहीं होने दे रहा था। विरोध करने वालों से बदसलूकी कर रहा था।

सूचना के बाद में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने खुद को एक एसडीएम मैडम का ड्राइवर बताते हुए दो माह पहले ही भर्ती होने की बात कही। पुलिस पर रौब झाडऩे के लिए फोन निकाल लिया और मैडम से बात कराने की धौंस दी। आरोपी की हरकतों से पुलिस का यकीन हो गया कि वह फर्जी पुलिसकर्मी है। लिहाजा उसे हिरासत में लेकर थाने पहुंची, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।

इधर, तीन दिन तक फ्लैट में बंद रख किया दुष्कर्म
वहीं एक अन्य मामले में भोपाल के अयोध्यानगर में एक 38 साल की महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कपिल (28) अयोध्यानगर के शिवसिटी का रहने वाला है।

महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसे मिलने के लिए अपने फ्लैट पर बुलाया था, जहां उसे 14 से 17 जून तक जबर्दस्ती बंद कर रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। मौका मिलते ही पीडि़ता ने फ्लैट से निकलकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।