29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएफए और पुलिस की टीम देखकर छुपा लिए कछुए और तोते

कछुआ, तोते और प्रतिबंधित पक्षियों की बिक्री की सूचना पर पहुंची टीम, करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद भी नहीं मिले पक्षी और प्रतिबंधित जानवर, दुकानदारों

2 min read
Google source verification
crime

भोपाल। प्रतिबंधित पक्षियों और जानवरों की बिक्री को लेकर बदनाम जहांगीराबाद स्थित मुर्गी बाजार में शनिवार को पीपुल्स फॉर एनिमल्स (पीएफए) और पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई की। टीम यहां तोते और जंगली कछुओं की बिक्री की सूचना पर पहुंची थी। हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही दुकानदारों ने सभी प्रतिबंधित जानवरों और पक्षियों को छिपा दिया। टीम को पौन घंटे की मशक्कत के बाद भी कोई प्रतिबंधित पक्षी और जानवर नहीं मिला। जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग तीन बजे पीएफए सदस्य स्वाति गौरव उनके तीन वालेंटियर और एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। टीम के बाजार में पहुंचते ही खलबली मच गई। दुकानदारों ने आनन-फानन में पिंजरों और बक्सों को हटाना शुरू कर दिया।

बता दें टीम ने पहले से ही कई दुकानों की रेकी करा रखी थी, लेकिन जिन दुकानों की रेकी कराई गई थी, वहां से टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। सूत्रों के अनुसार मुर्गी बाजार का तंत्र इतना तगड़ा है कि टीम के यहां पहुंचने के पहले ही उन्हें छापे की सूचना मिल जाती है। बता दें कि इसके पहले भी दो बार टीम यहां पर कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन हर बार भी कामयाबी नहीं मिली। इधर, पीएफए टीम ने कुछ लोगों पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। टीम का कहना है कि चिह्नित होने तक वह खुलकर आरोप नहीं लगा सकती, लेकिन उनका दावा है कि टीम के सदस्यों से सटीक रेकी की थी। यहां पर हर शनिवार प्रतिबंधित जानवरों की बिक्री होती है।

100 जगहों पर पुलिस करेगी वाहन जांच

इधर, नए साल का स्वागत करने निकले लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखें लेकिन जश्न की आड़ में कोई यदि कोई भी कानून व्यवस्था बिगाडऩे की कोशिश करता है तो उससे सख्ती से पेश आएं। शराब के नशे में वाहन चलाने वालों से लेकर दुपहिया पर तीन सवारी निकलने वालों की जांच कर चालानी कार्रवाई करें वहीं शहर में विभिन्न जगहों पर चल रहे नए साल के जश्न के कार्यक्रमों पर भी नजर रखें। यह निर्देश डीआईजी संतोष सिंह ने शनिवार को कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों की बैठक के दौरान दिए।

नए साल के जश्न के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीआईजी ने पुलिस को शाम से ही सड़क पर उतरने सहित 100 जगहों पर विशेष पाइंट लगाकर वाहन चालकों की जांच के निर्देश दिए। इस दौरान वाहनों की जांच करने सहित शराब पीकर वाहन चलाने वालों और तीन सवारी फर्राटा भरने वालों पर कार्रवाई पर फोकस करें। उन्होंने अधिकारियों को नए साल के जश्न वाले होटल, ढ़ाबों एवं क्लब्स में सीसीटीवी कैमरे लगे होने, जेनरेटर, पार्र्किंग, वालेंटियर सहित महिला सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। डीआईजी ने बताया कि एेसे आयोजन स्थलों पर देर रात डीजी और साउण्ड सिस्टम न बजने दिए जाएं। इसके साथ ही आम नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील स्थलों पर बम स्कॉवड की मदद से जांच कराने सहित अन्य एहतियात रखने के निर्देश दिए।

Story Loader