30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मेला’ फिल्म देखकर सोचता था किसी दिन फैजल खान के साथ फोटो खिंचवाऊंगा, अब साथ नजर आएंगे ‘फैक्ट्री’ में

'फैक्ट्री' फिल्म से होगी बॉलीवुड एक्टर फैजल खान की वापसी, एमपी के शरद सिंह दिखेंगे विलेन के किरदार में

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Vikas Verma

Dec 07, 2018

Faisal Khan actor

Faisal Khan actor

भोपाल। करीब 18 साल पहले बिना किसी सपोर्ट के ग्लैमर की दुनिया का हिस्सा बनने बिना कुछ सोचे समझे मुम्बई पहुंचा था। मेरे अंदर एक्टिंग का शौक तो बचपन से ही था, जब मैं तीसरी क्लास में था तो छुट्टी के बाद स्कूल में ही एक्टिंग किया करता था। स्कूली दिनों में पैदा हुई ये रुचि न जाने कब मेरा पैशन बन गई। बतौर अभिनेता अपने अभिनय कॅरियर की शुरुआत मैंने वर्ष 2001 में इरफान खान के साथ राजा बुंदेला के निर्देशन में बनी फिल्म 'प्रथा' से हुई।

इस फिल्म के लिए मैंने अपनी लाइफ का पहला ऑडिशन दिया था और मुझे इसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल मिला। इसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद राजनीति, अपहरण और पलायन जैसी फिल्मों में रोल मिले। वहीं इस बीच 'आरक्षण' सीरियल भी किया जिसमें मैं मुख्य किरदार बद्री पांडेय की भूमिका में था। यह कहानी है बॉलीवुड एक्टर टर्न प्रोड्यूसर शरद सिंह की। हाल ही में भोपाल आए शरद सिंह ने पत्रिका प्लस से हुई बातचीत में अपनी कहानी शेयर की।

शरद जल्द ही आमिर खान के भाई और 'मेला' फिल्म फेम बॉलीवुड एक्टर फैजल खान के साथ 'फैक्ट्री' मूवी में बतौर विलेन नजर आएंगे। शरद इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर भी इंस्डट्री में डेब्यू कर रहे हैं। शरद ने बताया कि वर्ष 2000 में आई फिल्म 'मेला' मैंने कई बार देखी और उस वक्त मैं सोचता था कि कभी ना कभी फैजल खान के साथ मिलूंगा और उनके साथ फोटो लूंगा।

अब ये किस्मत का खेल है कि मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिल रहा है। शरद ने बताया कि यह फिल्म मेरे होम प्रोडक्शन गौरी फिल्म्स एंड क्रिएशंस के बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म है, इस फिल्म के जरिए मेरा प्रोड्यूसर बनने का सपना भी पूरा होने जा रहा है। फिल्म के निर्माण में एंटरटेनमेंट फिल्म एलएलपी प्रोडक्शन हाउस भी है।

सस्पेंस-थ्रिलर है फिल्म, भोपाल में शूट होगा सॉन्ग
शरद ने बताया कि मेकअप फील्ड से जुड़े तालिब सिद्दीकी ने ही उन्हें फैजल खान को लेकर फिल्म करने का सुझाव दिया था। तालिब ने ही उन्हें फैजल से मिलवाया और बात आगे बढ़ती गई। शरद सिंह कहते हैं कि फैजल खान को लेकर बनाई जा रही ये फिल्म सस्पेंस थ्रिलर है जोकि एक पागल किस्म के आशिक की कहानी है, जो अपनी महबूबा को पाने की चाहत में न जाने कितने ही गुनाह कर डालता है और बाद में उसे अपनी गलती का अहसास होता है। लोग यह न समझें कि यह आइडिया तो शाहरूख खान की फिल्म डर से मिलता-जुलता है। यह बिल्कुल अलग तरह की कहानी है जो आजतक देखी नहीं गई।

इस फिल्म को सारिक मिनाज डायरेक्ट कर रहे हैं और म्यूजिक समीर सेन है, फिल्म में पीपली लाइव फेम नत्था माणिकपुरी भी नजर आएंगे। शरद ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 8 जनवरी से शुरू होगी, जबकि इसी साल 11 दिसम्बर को मुम्बई में मुहुर्त है। यह फिल्म मुम्बई के अलावा दमन में भी शूट होगी। जबकि फिल्म का एक गाना भोपाल के आसपास की लोकेशन पर शूट किया जाएगा। यह फिल्म जून 2019 तक रिलीज करने की प्लानिंग है।