17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यादें: जब ओमपुरी ने कहा था कि मैं पीएम बनना चाहता हूं

साल 2015 में जब ओम पुरी भोपाल आए थे तब वे पत्रिका के दफ्तर भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने राजनीति पर चर्चा करते हुए लालू और मुलायम सिंह पर जमकर भड़ास निकाली थी। साथ ही खुद को एक दिन का पीएम बनाएं जाने की इच्छा भी जतायी थी। 

2 min read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Jan 06, 2017

om puri

om puri

भोपाल। ओमपुरी को खोने के बाद न केवल बॉलीवुड बल्कि रंगमंच से जुड़ा हर शख्स सदमें में हैं। किसी को उम्मीद नहीं थी कि एक हंसता मुस्कुराता चेहरा एक दिन अचानक इस तरह आंखें मूंदे होगा। उसके चारों ओर घोर रूदंन होगा। क्योंकि ओमपुरी वह शख्सियत थे जो खुद तो खुश रहते ही थी, अपने आसपास वालों को भी हमेशा मुस्कुराने की सलाह देते थे।

साल 2015 में जब ओम पुरी भोपाल आए थे तब वे पत्रिका के दफ्तर भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने राजनीति पर चर्चा करते हुए लालू और मुलायम सिंह पर जमकर भड़ास निकाली थी। साथ ही खुद को एक दिन का पीएम बनाएं जाने की इच्छा भी जतायी थी। ऐसी ही कुछ खट्टी-मीठी यादें छोड़ अब ओमपुरी मोक्ष के सफर पर निकल चुके हैं। आज हम उनके चाहने वालों के लिए लेकर आए हैं कुछ जीवन्त स्मृतियां...


राजनीति ने नाखुश थे
ओम पुरी व्यवस्था से नाखुश थे, वहीं उन्होंने कुछ राज नेताओं के बड़बोले पन पर भी सवालिया निशान लगाए। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की पुलिस राजनेताओं से ज्यादा बेहतर ढंग से काम करती है। पुलिस कम से कम चोरों को पकड़कर रिकवरी तो करती है, जबकि नेता खाली गबन या घोटालों पर बयान देकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते हैं। साथ ही कहा कि राजनेताओं के इस तरह के बयान से ज्यादा बेहतर होता कि वो भी बड़े स्केम का खुलासा करने के साथ ही रिकवरी में भी भूमिका निभाते।

देखें वीडियो...

बच्चों से पूछ लो ओमपुरी कौन है
ओम पुरी ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों उन्होंने टीवी पर कहीं सुना था कि शरद यादव कह रहे हैं कि ओम पुरी कौन है! मेरी समझ में नहीं आता कि यह सवाल यह अपने गांव के बच्चों से क्यों नहीं पूछ लेते। मैंने पिछले 40 साल फिल्म इंडस्ट्री में गुजार दिए हैं और कई मंचों पर देश के लिए अवार्ड भी हासिल किए हैं, ऐसे में इस तरह के बयान मेरी समझ से परे हैं।

लालू पर भी बरसे पुरी
लालू प्रसाद के हेमामालिनी के गालों जैसी सड़क जैसे विवादास्पद बयान पर उनकी मिमिक्री करते हुए ओम पुरी ने कहा कि लालू कहते हैं कि बिहार की सड़कें ओम पुरी के गालों के गड्ढों जैसी है, जिन्हें मैं हेमामालिनी के गालों जैसा बना दूंगा। उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव आज तक चारा घोटाले का हिसाब जनता को दे नहीं पाए और इस तरह के बयान देने में वे अव्वल हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या इस तरह के बयान राजनेताओं को शोभा देते हैं? क्या वे किसी दूसरी दुनिया से आए हैं।

देखें वीडियो...

एरोगेंट एक्टर्स को ओम की नसीहत
ओम पुरी ने एरोगेंट एकटर्स को भी इस दौरान नसीहत दी। उन्होंने कहा कि मैं कई दफा एयरपोर्ट पर देखता हूं कि कुछ लोग सिक्युरिटी चैकिंग के दौरान अपने रुतबे का प्रदर्शन करते हुए अपने चेहरे को ही अपनी आईडेंटिटी बताते हैं, जो कि गलत है। साथ ही कहा कि एक्टर्स को सिक्युरिटी चैकिंग के दौरान सहयोग करना चाहिए। जरूरी नहीं कि नार्थ ईस्ट या भारत के उन हिस्सों में रह रहे लोगों को एक्टर के बारे में जानकारी हो जो हिन्दी फिल्में नहीं देखता।

ये भी पढ़ें

image