19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाओ फिल्म देखने मुफ्त में जाओ

मतदाताओं को जागरुक करने और लोकतंत्र के उत्सव को भव्यता देने के लिए चुनाव आयोग, जिला प्रशासन और राजनीतिक दल तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं। एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता तो मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के बदले फ्री में मूवी दिखाने का वादा कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
voter.jpg

भोपाल. मतदाताओं को जागरुक करने और लोकतंत्र के उत्सव को भव्यता देने के लिए चुनाव आयोग, जिला प्रशासन और राजनीतिक दल तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं। एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता तो मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के बदले फ्री में मूवी दिखाने का वादा कर रहे हैं। भोपाल की छह विधानसभाओं में इस बार युवा मतदाता निर्णायक होंगे। दो अगस्त को जारी नई वोटर लिस्ट में कुल 20 लाख 8 हजार 402 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। इसमें 18 से 39 साल के वोटरों की संख्या 10,22, 671 है। जबकि १० लाख 40 हजार 942 पुरुष और 9 लाख 67 हजार 460 महिला वोटर्स शामिल हैं। अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन 31 अगस्त तक चलने वाले अभियान के बाद होगा। २ अगस्त से 2034 मतदान केंद्रों पर बीएलओ नाम जोडऩे-काटने का काम कर रहे हैं।

घर-घर जा रहे बीएलओ
मतदाता के नाम जुड़वाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह बूथ का निरीक्षण कर रहे हैं। नए वोटरों की संख्या बढ़ाने के लिए घर-घर बीएलओ जा रहे हैं। अब तक 13 हजार नए मतदाता जुड़ चुके हैं। 37 हजार को और जोडऩे का लक्ष्य है।
एक घर में10 वोटर तो वेरिफिकेशन
जिन घरों में दस या उससे अधिक मतदाता हैं। उन घरों का फिजिकल वेरिफिकेशन होगा। यदि किसी बूथ पर बीएलओ नहीं दिख रहे, वोटर लिस्ट में नाम नहीं है। या कोई गड़बड़ी है 1950 नंबर डायल कर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।
165 थर्ड जेंडर वोटर्स
सूची में 30 ये 39 साल उम्र के बीच के 60 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। 54 थर्ड जेंडर वोटर 20 से 29 साल के हैं। 18 से 19 साल के बीच के दो मतदाता हैं। कुल 165 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
किस विधानसभा में कितने वोटर्स
बैरसिया-234033
उत्तर-237737
नरेला-337448
दक्षिण पश्चिम-266011
मध्य-239666
गोविंदपुरा-377844
हुजूर-348795
--------