बिना सुनवाई कर दिए 4 परमिट जारी, बस आपरेटरों ने किया विरोध

खरगोन, सेंधवा, बड़वाड़ी और मनावर के लिए इंदौर से चलने वाली बसों के बीच 5-5 मिनट का अंतर रखा गया हैं

less than 1 minute read
Nov 02, 2015


इंदौर। ऑन लाइन गाडि़यों के नंबर के बाद अब आरटीओ विभाग परिमट को भी ऑन लाइन करने में जुटा हैं। इसके लिए डॉटा एकत्रित किया जा रहा हैं। पहले चरण में सेंधवा रूट का डाटा ऑन लाइन किया गया हैं। अब सेंधवा रूट पर 20 मिनट में 4 बसंे चलेगी। वहीं दूसरी और नए परमिट जारी करने को लेकर बस आपरेटरों ने विरोध शुरू कर दिया हैं। उनका कहना है कि बिना सुनवाई के परमिट जारी नहीं किए जा सकते।
फ्रिकवेंसी बढ़ाने के लिए आरटीओ विभाग नए परमिट जारी कर दो बसों के बीच परमिट का समय तक करने की कवायद कर रहा हैं। खरगोन, सेंधवा, बड़वाड़ी और मनावर के लिए इंदौर से चलने वाली बसों के बीच 5-5 मिनट का अंतर रखा गया हैं। कुल इस रूट पर हर पांच मिनट में बस चलेगी। वहीं दूसरी और इंदौर प्राइम रूट बस आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा का कहना है कि आरटीओ अपनी मर्जी से ही समय तक कर रहे हैं।
Published on:
02 Nov 2015 07:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर