23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपका दूध वाला भी देता है मिलावटी दूध तो इस नंबर पर करें शिकायत

मिलावटी दूध बेचने वालों पर अब प्रशासन शिकंजा कसने जा रहा है। भोपाल में मिलावटी दूध बेचने वालों पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिस पर मिलावटी दूध की शिकायत आम लोग कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपका दूध वाला भी मिलावटी दूध आपको देता है तो आप भी अपनी शिकायत इस नंबर पर दर्ज करा सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
milk.jpg

07552-660662 नंबर पर करें शिकायत
मिलावटी दूध को लेकर मिल रही शिकायतों को देखते हुए भोपाल में एक बार फिर से शहर में स्थित दूध डेयरियों पर औचक निरीक्षण कर दूध के सैंपल लिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, शहर के कई इलाकों में सुबह-सुबह दूध की डेयरी लगती है। इसमें कोलार, चुना भट्टी, शाहपुरा, चौक बाजार के पास अशोका गार्डन, जिंसी और सिंधी कॉलोनी बस स्टैंड शामिल है। जिनका अब औचक निरीक्षण किया जाएगा। इतना ही नहीं अगर किसी को लगता है कि कोई मिलावटी दूध बेच रहा है तो वो फोन नंबर- 07552-660662 पर अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकता है।

मिलावटी दूध बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
बताया गया है कि फेरी लगाकर और घर घर जाकर दूध सप्लाई करने वाले दूध विक्रेताओं की भी जांच की जाएगी। यहां ये भी बता दें कि भोपाल शहर में बाहर से भी काफी मात्रा में दूध लाकर बेचा जाता है अब उसकी भी प्रशासनिक अमला जांच करने की बात कह रहा है।
यह भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन पर कॉलेज ड्रेस में लड़का-लड़की का धांसू डांस, देखें वीडियो