10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर बेरोजगारों के जख्मों पर सरकार कब लगाएगी रोजगार का मरहम?

- 21000 से ज्यादा का रिजल्ट अटका तो 9073 पटवारियों की नियुक्ति

2 min read
Google source verification
unemployed.jpg

प्रदेश के बेरोजगारों के लिए अब हर एक दिन भारी पड़ने लगा है। क्योंकि चुनावी साल होने के कारण बेरोजगारों को उम्मीद थी कि सरकार साल 2023 के परीक्षा परिणामों को समय से जारी कर रोजगार दे देगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और प्रदेश में मप्र कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से साल 2023 में होने वाली 8 परीक्षाओं के 21000 पदों पर हुई परीक्षा के परिणाम अभी तक अटके हुए हैं। बेरोजगार चुनाव परिणाम से लेकर अब नई सरकार बनने तक रोज इस बात की बाट जोहते है कि हो सकता है अब नई सरकार उनके बेरोजगारी के जख्मों पर रोजगार का मरहम लगाए।

पटवारी के 9073 चयनीत अभ्यर्थी अभी तक बेरंग

प्रदेश में कई सालों के बाद पटवारी की परीक्षा आयोजित हुई। लेकिन उसमें कुछ सेंटरों में धांधली होने के बाद सरकार ने पूरी नियुक्ति पर ही रोक लगा दी। अब जुलाई माह से लगी इस रोक पर परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं कि आखिर कब नियुक्ति मिलेगी। क्योंकि सरकार इस मसले पर कमेटी गठित कर चुकी हैं। लेकिन कमेटी ने कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक अंतिम रिपोर्ट नहीं दे पाई है। इस वजह से परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी अभी भी बेरोजगारों की कतार में लगे हुए हैं।

साल 2023 में मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल से हुई इन परीक्षाओं के अटके रिजल्ट

परीक्षा- पद

वन रक्षक- 1772

जेल प्रहरी- 200

उप जेल अधीक्षक- 33

ग्रुप 5- 4852

ग्रुप 4- 3047

ग्रुप 1, सब ग्रुप 1, ग्रुप 2, सबग्रुप 1- 1978

संविदा वर्ग 1- 8720

पुलिस कांस्टेबल- 7090


बेरोजगारों का दर्द उन्हीं की जुबानी

मैंने मई मे वनरक्षक परीक्षा दी थी । जिसमें मेरा स्क्रीन स्कोर 81 नंबर था आज 7 महीने हो गए हैं हम अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। नई सरकार से उम्मीद है कि जल्द से जल्द परिणाम जारी करेगी।

सतेंद्र सिंह तोमर, वनरक्षक परीक्षा अभ्यर्थी
……………………………………

मैने अगस्त मे पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी थी. जिसमें मेरा स्क्रीन मार्क्स 80 नंबर है। लेकिन आज 5 महीने हो गए हैं और हम अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। हम सरकार से उम्मीद करते हैं की जल्दी ही हमारा परीक्षा परिणाम जारी किया जाए एवं मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया जाए।

संजय दांगी, पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अभ्यर्थी