30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘लवर’ से मिलने 500 किमी. का सफर कर आगरा पहुंची नाबालिग, स्टेशन से मैसेज भेजा तो उड़े होश

'लवर' को जैसे ही पता चला कि लड़की उससे मिलने आई है तो वो घबरा गया और अपना अकाउंट ही बंद कर लिया...

2 min read
Google source verification
bhopal.jpg

6 महीने पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आगरा के एक लड़के से दोस्ती होने के बाद भोपाल से भागकर एक 16 साल की नाबालिग ट्रेन के जरिए आगरा पहुंच गई। नाबालिग अपने दोस्त से शादी करना चाहती थी और शादी के सपने लिए जब उसने आगरा स्टेशन पहुंचकर 'लवर' को मैसेज किया तो वो हैरान रह गया उसने काफी समझाया लेकिन नाबालिग नहीं मानी तो लड़के ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट ही डिएक्टिवेट कर दिया।

'लवर' से मिलने पहुंच गई नाबालिग
भोपाल की रहने वाली 16 साल की नाबालिग की दोस्ती करीब 6 महीने पहले आगरा के रहने वाले 18 साल के युवक के साथ हुई थी। दोनों अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए ही बातचीत करने लगे और जल्द ही दोनों के बीच प्यार हो गया। प्यार होने पर लड़की ने कई बार लवर को भोपाल आकर मिलने के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन लड़के ने माता-पिता के सख्त होने की बात कहकर आने से मना कर दिया। इसके बाद नाबालिग ने खुद लवर से मिलने का मन बनाया। वो पिपलानी स्थित अपने घर से मंगलवार को भाग गई और ट्रेन पकड़कर आगरा पहुंची।

डर कर लड़के ने डिएक्टिवेट किया अकाउंट
नाबालिग लड़की शादी के सपने लेकर आगरा स्टेशन पहुंची औऱ लवर को मैसेज किया। जैसे ही उसने लवर को बताया कि वो आगरा आ गई है तो लवर घबरा गया और उसने लड़की से वापस जाने के लिए कहा। नाबालिग शादी कर उसके साथ रहने की जिद करने लगी जिससे घबराकर लड़के ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट ही डिएक्टिवेट कर दिया। इधर अकाउंड डिएक्टिवेट होने के कारण जब लड़के से बात नहीं हो पाई तो नाबालिग बेचैन हो गई।

जीआरपी भोपाल लेकर आई
बात न होने पर बैचेन नाबालिग को स्टेशन पर मौजूद लोगों ने देखा को रेलवे पुलिस को सूचना दी जिसके बाद रेलवे पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की तो पूरा मामला पता चला। जिसके बाद भोपाल जीआरपी से संपर्क कर नाबालिग के परिजन तक सूचना भेजी गई। उधर लड़के व उसके परिजन को बुलाकर लड़का और नाबालिग दोनों की काउंसलिंग की गई। बाद में भोपाल से जीआरपी के जवान आगरा पहुंचे और नाबालिग को अपने साथ भोपाल लेकर आए और परिजन के सुपुर्द किया।

Story Loader