31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

A PROUD MOMENT : MP के ऐश्वर्य के बाद अब नेहा ठाकुर ने Asian Games में बिखेरा भारत और MP का जलवा

Asian Games2023 की यह 19वीं प्रतियोगिता चीन के हांग्जो में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भारत की यह दूसरी जीत है।

less than 1 minute read
Google source verification
neha_won_rajat_in_asian_games_in_china.jpg

सोमवार 25 सितंबर को जहां मध्य प्रदेश के ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने चीन के हांग्जो में आयोजित एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में अपना कमाल दिखाया, वहीं मंगलवार को मध्य प्रदेश की राज्य सेलिंग अकादमी की नेहा ठाकुर ने भी एशियन गेम्स प्रतियोगिता में लहरों को चीरते हुए रजत (Silver) पदक अपने नाम कर लिया। एशियन गेम्स की यह 19वीं प्रतियोगिता चीन के हांग्जो में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भारत की यह दूसरी जीत है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य सेलिंग अकादमी की नेहा ठाकुर ने चीन में चल रहे एशियन गेम्स में ILCA4 में Girls कैटिगरी में रजत पदक हासिल कर भारत और प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

सोमवार को ऐश्वर्य ने बढ़ाया था भारत का गौरव

एशियन गेम्स की इस प्रतियोगिता में सोमवार को एमपी के ऐश्वर्या प्रताप सिंह ने एक और ऐतिहासिक कमाल कर दिखाया था। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम में ऐश्वर्य प्रताप सिंह, रुद्राक्ष बाला साहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार की तिकड़ी ने चीन के हांगझोऊ में इतिहास रच दिया।

Story Loader