दीपावली त्योहार के लिए बाजार सजधज कर तैयार है। सोमवार शाम सोम पुष्य नक्षत्र में भी नागरिकों के जमकर खरीदारी की। मुहूर्त के समय सराफा, इलेक्ट्रिक आदि सामग्री की दुकानों पर नागरिकों की भीड़ रही। दुपहिया-चार पहिया वाहनों के शोरूम पर मुहूर्त में गाड़ी उठाने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा।
मंगलवार का पूरा दिन भौम पुष्य नक्षत्र के नाम रहेगा। धन तेरस के पूर्व रिकार्ड तोड़ ग्राहकी का पैगाम लेेकर आने वाला पुष्य नक्षत्र मंगलवार के दिन नागरिकों का स्वागत कर नौ दिन पहले कर रहा है। दीपावली एवं देवउठनी ग्यारस के बाद शुरू होने वाले विवाह मुहूर्त के लिए भी श्रेष्ठ खरीददारी का दिन रहेगा। पुष्य नक्षत्र को नक्षत्रों को सम्राट कहा गया है।
इस दिन को हर तरह की खरीदारी व नये कार्य का श्रीगणेश करने के लिए शुभ माना गया है।
सोम व भौम पुष्य नक्षत्र की शुरूआत संध्या 4 बजकर 26 मिनट हो गई, जो मंगलवार शाम 5 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। मंगलवार को शुक्र और मंगल ग्रह भी कन्या राशि में प्रवेश करने से स्नेह योग भी बन रहा है। इन योगों से व्यापारियों को लाभ, ग्राहकों का मन माफिक खरीदी का मौका और दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढेगी।
ज्योतिष रवि जैन के अनुसार व्यापारी वर्ग आज के दिन बही खाते का क्रय, नये कार्य की शुरूआत, दुकान एवं शोरूम का उद्घाटन कर सकते हैं। वहीं मुहूर्त में नागरिक सोना-चांदी, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, यंत्र सिद्धि एवं रियल एस्टेट में निवेश करने के लिए अच्छा दिन है।
आजाद चौक, सम्राट मार्केट, कालिदास मार्ग, कालाखेत, दयामंदिर रोड सहित प्रमुख बाजारों में दुकानों पर ग्राहकों को इंतजार करना पड़ा। ऑटोमोबाइल हो या फिर इलेक्ट्रानिक्स, सोना-चांदी आभूषण हो या बर्तन बाजार या फिर कपड़ा बाजार ही क्यों न हो। हर तरफ लोगों की भीड़
शहर के राम-दर्शन हीरो, पोरवाल टीवीएस, चौधरी होंडा, श्रीजी सुजुकी शो-रूम सहित फोर व्हीलर बाजार में दिनभर खरीदारों व पूछ-परख करने वालों का मेला लगा रहा। कई लोगों ने वाहन खरीदे तो कई लोग ऎसे भी थे, जिन्होंने धनतेरस के लिए वाहनों की बुकिंग कराई। कारोबारियों के मुताबिक पुष्य नक्षत्र पर शहर में करीब 400 से अधिक वाहनों की बिक्री हुई।
आज राशि के अनुसार पुष्य नक्षत्र में कौन क्या खरीदें
मेष/वृश्चिक:- सोना, इलेक्ट्रिक आयटम, मूंगाजडित अंगूठी, लाल या मेहरून रंग का वाहन।
वृषभ/तुला:- चांदी, हीरा, सौन्दर्य की वस्तु, साड़ी, पेंट शर्ट, सफेद रंग वाहन।
मिथुन/कन्या:- हरे रंग का वेश, कंगन, पन्ना जडित अंगूठी, परिधान, सोने की चेन अथवा ज्वैलरी, ग्रीन या नारंगी रंग का वाहन।
कर्क:- चांदी, रजत के बर्तन, वस्त्र, मोती जडित हार या अंगूठी सफेद रंग का वाहन।
सिंह:- माणक, लालरंग का वेश, लाल रंग के कंगन, सोने की चेन अथवा अंगूठी, लाल या मेहरून रंग का वाहन।
धनु/ मीन:- सोने की चेन, हार, अंगूठी, पुखराज या मोती जडित अंगूठी, पीले रंग या काले रंग मिश्रित वाहन, परिधान, पुस्तकें बही खाता इत्यादि।
मकर/कुंभ:- काले या नीले रंग का वाहन, परिधान, पंचधातु की ज्वैलरी आदि की खरीदी कर सकते हैं।