भोपाल

एआइ दूर करेगी तनाव, एप के जरिए घर पर ही मिलेगा इलाज

अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से मानसिक रोगियों का इलाज होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग मेंटल हेल्थ असेसमेंट ऐप बना रहा है। साल के अंत तक ऐप को मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके बाद मनोचिकित्सक के पास जाने में झिझक महसूस करने वाले लोग घर बैठे अपनी मानसिक स्थिति जांच सकेंगे।

2 min read
Apr 20, 2023
stress

भोपाल. अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से मानसिक रोगियों का इलाज होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग मेंटल हेल्थ असेसमेंट ऐप बना रहा है। साल के अंत तक ऐप को मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके बाद मनोचिकित्सक के पास जाने में झिझक महसूस करने वाले लोग घर बैठे अपनी मानसिक स्थिति जांच सकेंगे। काउंसलिंग और इलाज ऐप की मदद से ही फोन पर उपलब्ध होगा।
इन रोगों के लिए सुझाव
एप पर खुदकुशी के मामले, तनाव, एंग्जाएटी, नींद न आना, ज्यादा आना, चिड़चिड़ापन, चिंता, घरेलू हिंसा, जैसी समस्याओं पर सलाह मिलेगी।
इस तहरह जानेंगे मानसिक स्थिति
ऐप पर कुछ सवालों के जवाब देने होंगे। जिनके आधार पर ऐप एआइ की मदद से एक स्कोर तैयार करेगा। स्कोर निर्धारित मापदंड से कम होगा तो व्यक्ति को मानसिक समस्या से पीडि़त माना जाएगा। अगले स्टेप में मरीज के पास दो विकल्प होंगे। वह मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन में काउंसलर से संपर्क करें या जिला अस्पतालों में मन कक्ष में जाकर इलाज कराएं।
एम्स में श्रेष्ठ उपचार पर काम
स्वास्थ्य विभाग की ही तरह एम्स, भोपाल भी मानसिक रोगियों के लिए अनूठी पहल करने जा रहा है। यहां एआइ के जरिए मशीन लर्निंग एल्गोरिदम विकसित किया जा रहा है। जिससे हर मरीज के लिए डिप्रेशन की श्रेष्ठ उपचार विधि की भविष्यवाणी की जाएगी। शोध में मरीजों के रक्त के नमूनों का जीनोम विश्लेषण भी होगा।
एआइ मेंटल हेल्थ ट्रीटमेंट में बड़े परिवर्तन लाने में सक्षम
इनका कहना है
मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में तकनीक की अहम भूमिका है। ऐप के जरिए मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता संभव हो सकेगी। एआइ मेंटल हेल्थ ट्रीटमेंट में बड़े परिवर्तन लाने में सक्षम है।
डॉ.सत्यकांत त्रिवेदी,मनोचिकित्सक
मप्र सुसाइड प्रिवेंशन टास्क फोर्स के सदस्य
............
मेंटल हेल्थ असेसमेंट ऐप पर काम हा रहा है। इससे मानसिक बीमारियों की जल्द पहचान हो सकेगी। एप को डाउनलोड कर लोग उपचार ले सकेंगे।
डॉ. प्रभुराम चौधरी,स्वास्थ्य मंत्री, मप्र
..........
एप डेवलप करने की प्रोसेस चल रही है। साल के अंत तक इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
डॉ.शरद तिवारी,उप संचालक,एनएचएम

Published on:
20 Apr 2023 11:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर