26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIIMS में शुरू होगा 960 बिस्तरों का अस्पताल, लीनियर एक्सीलरेटर से होगी कैंसर की जांच

24 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के साथ लीनियर एक्सिलरेटर भी, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे जानकारी

2 min read
Google source verification
AIIMS,  Bhopal

aiims

भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में जून में 960 बिस्तरों का सुपरस्पेशिएलिटी अस्पताल शुरू हो जाएगा। यही नहीं अस्पताल में लीनियर एक्सीलरेटर के साथ प्रदेश का सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर और दो दर्जन मॉड्यूर ओटी भी की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी। यह जानकारी एम्स भोपाल के निदेशक डॉ. नितिन मधुसूदन नागरकर ने मंगलवार शाम केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में आयोजित गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को दी।

इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के विस्तार और मेडिकल कॉलेज सहित डॉक्टरों की भर्ती को लेकर भी प्रजेंटेशन दिया। अब एम्स प्रबंधन बुधवार को राजधानी में इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगा। निदेशक डॉ. नागरकर ने बताया कि अस्पताल का करीब 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है। अब २४ मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर शुरू होने से यहां ऑपरेशन की वेटिंग भी खत्म हो जाएगी। गौरतलब है कि हाल ही में हुई डॉक्टरों की भर्ती के बाद डॉक्टरों की संख्या तो बढ़ गई लेकिन ओटी कम पडऩे लगे थे। इसके चलते ऑपरेशन में वेटिंग चल रही थी।

होगी कैंसर की महंगी जांच भी
डॉ. नागरकर के मुताबिक करीब 20 करोड़ रुपए के लीनियर एक्सीलरेट के शुरू होने से यहां कैंसर की महंगी जांच भी होने लगेंगी। यह पहला मौका है जब किसी सरकारी अस्पताल में लीनियर एक्सीलरेटर की सुविधा शुरू हुई हो। इसके साथ ही ट्रॉमा सेंटर, २४ घंटे इमरजेंसी सहित अन्य सुविधाएं भी शुरू होंगी।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा लोगों को दिखाएं

मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालल दिल्ली में मंगलवार को एम्स की गवर्निंग बॉडी की बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान एम्स प्रबंधन ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को अपनी उपलब्धियां और आगे किए जाने वाले कामों की जानकारी दी। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने भोपाल एम्स की तारीफ करते हुए कहा कि यह उपलब्धियां आम लोगों को भी बताएं।

यह सुविधाएं होंगी शुरू
24 मॉड्यूलर ओटी

ट्रॉमा सेंटर
लीनियर एक्सीलरेटर

960 बिस्तरों का अस्पताल
मेमोग्राफी

एंजियोग्राफी
24 घंटे इमरजेंसी