
मेडिकल स्टूडेंट्स की लगेगी ऑनलाइन क्लास, इलाज से ऑपरेशन तक की मिलेगी ट्रेनिंग
भोपाल. प्रदेश के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए राजधानी भोपाल में स्थित एम्स अनूठी पहल करने जा रहा है, इसके तहत प्रदेश के किसी कॉलेज में बैठे स्टूडेंट्स को यहीं से ऑनलाइन पढ़ाया जा सकेगा, इससे कॉलेजों में हो रही प्रोफेसरों की कमी भी दूर होगी और स्टूडेंट्स को वहीं बैठे-बैठे इलाज से लेकर ऑपरेशन तक की पूरी ट्रेनिंग मिल जाएगी, इसे लाइव मेडिकल एज्युकेशन के रूप में शुरू किया जा रहा है, जिसकी तैयारी हो गई है।
एम्स भोपाल सूबे के मेडिकल कॉलेजों के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देगा। ऐसा करने वाला एम्स प्रदेश का पहला संस्थान होगा। इसके लिए नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है। एम्स के शिक्षक लाइव मेडिकल एजुकेशन के साथ ही इलाज के तरीके, सर्जरी जैसी ट्रेनिंग देंगे। मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञों की कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई पर भी असर नहीं पड़ेगा।
नेटवर्क बनने के बाद एम्स भोपाल को रिसोर्स सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। इससे जुडऩे वाले कॉलेजों की शाखाओं को डिस्टेंस एजुकेशन दी जाएगी। एम्स प्रशासन के अनुसार मेडिकल कॉलेजों से चर्चा की जा रही है। सरकारी मेडिकल कॉलेजों को जोडऩे चिकित्सा शिक्षा विभाग से बात की जा रही है। इसे मार्च तक शुरू करने की तैयारी है।
ला इव मेडिकल एजुकेशन का अनुभव क्लास रूम की पढ़ाई जैसा होगा। वर्चुअल क्लास के दौरान छात्र विशेषज्ञ से सवाल भी पूछ सकेंगे। लाइव ऑपरेशन भी देख सकेंगे। इसके लिए भोपाल एम्स के क्लास रूम में कैमरे, माइक, स्पीकर, सर्वर, प्रोजेक्टर समेत अन्य चीजों का सेटअप तैयार किया जा रहा है। इसके जरिए हर क्लास का एक लिंक जनरेट होगा। इसी से
अन्य मेडिकल कॉलेजों के छात्र जुड़ सकेंगे।
चिकित्सा के क्षेत्र में कई विषयों के जानकार नहीं हैं। छात्रों को पढ़ाने विशेषज्ञ की जरूरत पड़ती है। इस नेटवर्क के जरिए उन विषयों की भी छात्रों को शिक्षा मिल सकेगी।
इन्हें मिलेगा लाभ
22 मेडिकल कॉलेज निजी
और सरकारी मिलाकर
3768 सीटें एमबीबीएस की
एम्स से जुड़ेंगे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज
एम्स भोपाल ने वर्चुअल क्लास की व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। इसके लिए जरूरी तैयारी चल रही हैं। मेडिकल कॉलेजों से भी इससे जुडऩे के लिए आवेदन भेजने को कहा गया है। इसका मेडिकल छात्रों को लाभ मिलेगा।
-डॉ. अजय सिंह, निदेशक, एम्स भोपाल
Published on:
19 Jan 2023 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
