25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरटेल देगा जिओ को बड़ा झटका, ऑफर से 9000 रुपए कमाएंगे आप

एयरटेल ने अपने ऑफर में कहा है कि वह ग्राहकों को मुफ्त में डेटा प्रदान करेगा जिसमे 31 दिसंबर 2017 के अंदर ग्राहकों को 9000 रूपये तक के डेटा मुफ्त में देगा।

2 min read
Google source verification

image

rishi upadhyay

Jan 05, 2017

airtel

airtel

भोपाल। लगभग 4 महीनों से मोबाइल डेटा मार्केट में धूम मचाने वाली जिओ को भारती एयरटेल बड़ा झटका दे सकती है। जी हां, नए साल में भारती एयरटेल ने अपने कस्टमर्स को एक बड़ा ऑफर दिया है। भोपाल में मध्य प्रदेश एयरटेल के अधिकारियों ने बताया कि इस ऑफर के तहत भारती एयरटेल ने अपने कस्टमर्स को फ्री डेटा प्लान का तोहफा दिया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसका सीधा असर जिओ के मार्केट पर पड़ सकता है, क्योंकि अभी तक सिर्फ जिओ ही ऐसी कम्पनी बनकर सामने आई थी, जिसने अपने कस्टमर्स को फ्री डेटा और फ्री कॉलिंग जैसी सुविधाएं दे रखीं थीं।




इस ऑफर को लेकर हमने भोपाल के एमपी नगर स्थित स्टोर के कस्टमर रिलेशन ऑफिसर ओमप्रकाश पटेल से बात की। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में एयरटेल हैप्पी न्यू ऑफर के तहत मार्च तक अपने कस्टमर्स को 1GB डाटा दे रही है। पटेल के मुताबिक इस समय मोबाइल डेटा को लेकर कम्पनियों के बीच काफी होड़ मची हुई है, और एयरटेल इस रेस में पिछड़ न जाए इसलिए ये प्लान लाया गया है। माना जा रहा है कि ये स्कीम कस्टमर्स को काफी पसंद आएगी और लोग एयरटेल के साथ बने रहेंगे।



data

ओमप्रकाश पटेल के मुताबिक, एयरटेल ने अपने ऑफर में कहा है कि वह ग्राहकों को मुफ्त में डेटा प्रदान करेगा जिसमे 31 दिसंबर 2017 के अंदर ग्राहकों को 9000 रूपये तक के डेटा मुफ्त में देगा। इस बम्पर के तहत दिसंबर तक हर ग्राहक को प्रीपेड हो या पोस्टपेड 3GB तक फ्री में मिलेगा। इसका फायदा उठाने के लिए आपको एयरटेल नेटवर्क में 28 फरवरी तक एयरेटल 4G नेटवर्क में स्विच हो जाना पड़ेगा।



आपके पास अगर 4G मोबाइल हैंडसेट है तो इस ताजा ऑफर का तभी फायदा उठा सकते हैं, जब आप अभी एयरटेल नेटवर्क से नहीं जुड़े है। अगर आप अभी अपने हैंडसेट में एयरटेल के किसी भी नेटवर्क (2G, 3G, 4G) सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए यह ऑफर नहीं है। इसके लिए नया 4G हैंडसेट खरीदना पड़ेगा। अगर मौजूदा ग्राहक हैंडसेट खरीदता है तो इस ऑफर का फायदा उठा सकता है।

ये भी पढ़ें

image