भोपाल। लगभग 4 महीनों से मोबाइल डेटा मार्केट में धूम मचाने वाली जिओ को भारती एयरटेल बड़ा झटका दे सकती है। जी हां, नए साल में भारती एयरटेल ने अपने कस्टमर्स को एक बड़ा ऑफर दिया है। भोपाल में मध्य प्रदेश एयरटेल के अधिकारियों ने बताया कि इस ऑफर के तहत भारती एयरटेल ने अपने कस्टमर्स को फ्री डेटा प्लान का तोहफा दिया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसका सीधा असर जिओ के मार्केट पर पड़ सकता है, क्योंकि अभी तक सिर्फ जिओ ही ऐसी कम्पनी बनकर सामने आई थी, जिसने अपने कस्टमर्स को फ्री डेटा और फ्री कॉलिंग जैसी सुविधाएं दे रखीं थीं।