
khelo india youth games 2019
भोपाल. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मंगलवार को खेले गए 50 मीटर थ्री पोजिशन फाइनल मुकाबले में मप्र राज्य शूटिंग अकादमी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर मात्र एक प्वाइंट से मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाने से चूक गए। ऐश्वर्य ने 447.1 का स्कोर कर मध्य प्रदेश को रजत पदक दिलाया। जबकि 447.2 स्कोर के साथ पंजाब के सरताज सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। अकादमी के ही हर्षित बिंजवा ने 436.1 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर मध्य प्रदेश को कांस्य पदक दिलाया।
भोपाल. बाबे अली मैदान में चैलेन्जर स्पोट्र्स एंड कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित रतनलाल चौधरी स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को रियान इलेवन ने अलिशा इंटरप्राईजेज को 12 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अन्य मुकाबले में सुनील श्रवण क्लब ने जीडी क्लब को दो विकेट से हराया। क्वार्टरफाइनल में रियान इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 160 का विशाल स्कोर बनाया।
राहुल ने 37, एजे भंडारी ने 34 रनों का योगदान दिया। अलिशा इंटरप्राईजेज के लोकेश ने 3 और अश्विनी ने 2 विकेट लिए। जवाब में अलिशा इंटरप्राईजेज 143 रनों पर ढेर हो गई। इसमें लोकेश ने 66 और रफी ने 20 रन बनाए। रियान इलेवन के राहुल और रौनक ने तीन-तीन विकेट लिए। राहुल को दोहर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच जीडी क्लब ने 19.1 ओवर में 114 रन बनाए। सोनू ने 23 और आकाश ने 20 रन बनाए। सुनील श्रवण के आकाश ने तीन और अमन ने दो विकेट लिए। जवाब में सुनील श्रवण टीम ने 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर जरूरी रन बना लिए। अक्षय ने 42, आकाश ने 34 रनों का योगदान दिया। जीडी क्लब के तरुण ने तीन, नितेश ने दो विकेट लिए। अक्षय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Published on:
16 Jan 2019 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
