
'बैटकांड' से फेमस हुए बीजेपी विधायक, कैलाश और आकाश दोनों को है बैटिंग का शौक
भोपाल. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) के बेटे और भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ( akash vijayvargiya ) बैट कांड के कारण सुर्खियों में हैं। उन्होंने क्रिकेट बैट से नगर निगम के अधिकारियों की पिटाई की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आकाश विजयवर्गीय का यह बल्ला प्रेम कोई नया नहीं है। पिता कैलाश विजयवर्गीय और बेटा आकाश विजयवर्गीय दोनों को ही क्रिकेट से लगाव है।
आकाश विजयवर्गीय असल जीवन में भी क्रिकेट के बहुत शौकीन हैं। इंदौर की विधानसभा क्रमांक 3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय मैदान में भी बल्ला लिए दिखाई देते हैं। वह इंदौर में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी करा चुके हैं । उनके फेसबुक पेज में कई ऐसी तस्वीरें हैं जो उके क्रिकेट प्रेम को दिखाती हैं।
आकाश के फेसबुक अकाउंट में कई ऐसी तस्वीरें ऐसी हैं जो उनके क्रिकेट प्रेम को दर्शाती हैं। आकाश को जानने वाले लोग बताते हैं कि उनको जब मौका मिलता है तो वे क्रिकेट की पिच पर हाथ आजमाते हैं। उनके जानने वालों के मुताबिक आकाश को क्रिकेट में बैटिंग ज्यादा पसंद है।
वहीं, हाल ही में 26 मई को इंदौर में ही एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान आकाश को क्रिकेट खेलते हुए देखा गया था। उनके पिता कैलाश विजयवर्गीय भी गाहे-बगाहे क्रिकेट का लुत्फ उठाते देखे जा सकते हैं।
आकाश विजयवर्गीय क्रिकेट के अलावा कई तरह के ग्रामीण खेलों के भी शौकीन हैं। उनके सोशल मीडिया पेज में कई तरह के खेलों को खेलते हुए की तस्वीरें हैं।
कैलाश विजयवर्गीय इंदौर क्रिकेट एसोशियन के अध्यक्ष
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन ( आईडीसीए ) के पांच बार अध्यक्ष भी रह चुके हैं। कैलाश विजयवर्गीय क्रिकेट के अलावा पंतगबाजी भी करते दिखाई देते हैं।
Published on:
27 Jun 2019 02:26 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
