29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा दफ्तर पहुंचे अमित शाह, बैठक शुरू

बीजेपी दफ्तर पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी कोर कमेटी की बैठक शुरू

2 min read
Google source verification
bjp_1.jpg

भोपाल. गृहमंत्री अमित शाह भोपाल में बीजेपी दफ्तर पहुंच चुके हैं। स्टेट हैंगर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गृहमंत्री अमित शाह की अगवानी की। स्टेट हैंगर से अमित शाह का काफिला सीधा बीजेपी दफ्तर पहुंचा जहां अमित शाह बीजेपी कोर कमेटी की बैठक ले रहे हैं। बैठक में मध्यप्रदेश के नए चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव,सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र खटीक, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद हैं।

बीजेपी दफ्तर के बाहर BJYM का हंगामा

वहीं इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह के भाजपा दफ्तर पहुंचने से पहले भाजपा दफ्तर के बाहर BJYM के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। इधर भाजपा दफ्तर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा हो रहा है और उधर अमित शाह भोपाल में स्टेट हैंगर पर पहुंच चुके थे। दरअसल बीजेवायएम के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे जहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें बाहर ही रोक दिया। बाहर रोके जाने से बीजेपीवायएम कार्यकर्ता नाराज हो गए और बीजेपी दफ्तर के बाहर पुलिस से नोंक झोंक और धक्कामुक्की भी हुई।

सिंधिया ने राज्यपाल से की मुलाकात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से थोड़ी देर पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) के अचानक राजभवन पहुंचने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई। हर कोई सिंधिया के राजभवन (governor house bhopal) जाने के कारणों की तलाश में जुट गया। सिंधिया ऐसे समय में गवर्नर से मिलने गए थे, जब थोड़ी ही देर में अमित शाह भोपाल पहुंचने वाले थे और इसी के बाद भाजपा की कोर कमेटी की अहम बैठक होने वाली थी। थोड़ी देर बाद सिंधिया और गवर्नर की मुलाकात की स्थिति स्पष्ट हो सकी और बताया गया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यपाल को आमंत्रण देने गए थे। सिंधिया ने उन्हें ग्वालियर स्थित अपने पैलेस में आमंत्रित किया है। क्योंकि 13 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ग्वालियर दौरे पर आ रही हैं और वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के जय विलास पैलेस भी जाएंगी। राष्ट्रपति की अगवानी और विदाई के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया गया है। जल संसाधन और ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले 16 अक्टूबर 2022 को अमित शाह भी जय विलास पैलेस जा चुके हैं।

देखें वीडियो- बीजेपी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं का हंगामा

Story Loader