19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को सायकल देगी सरकार

- दो लाख लोगों को होगा लाभ

less than 1 minute read
Google source verification
हाजरी की सेल्फी भेजनी होगी,आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नियुक्ति शिक्षकों के लिए नई व्यवस्था

हाजरी की सेल्फी भेजनी होगी,आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नियुक्ति शिक्षकों के लिए नई व्यवस्था

भोपाल। राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को एक और तोहफा देने जा रही है। इसके तहत उन्हें सायकल दिए जाने की तैयारी है। प्रयास यही है कि वे कम समय में अधिक से अधिक एरिया कवर कर सकें। इसका लाभ दो लाख लोगों को मिलेगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाएं महिला एवं बाल विकास विभाग में रीड़ की हड्डी की तरह हैं। विभाग की योजनाओं सहित अन्य सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार की ये बेेहतर तरीके से जिम्मेदारी निभा रही हैं। पिछली सरकार ने में इन्हें सरकारी नौकरी मेंं प्राथमिकता देने का वादा किया था। कमलनाथ सरकार का इन्हें नियमित किए जाने का वचन है।

इसे पूरा किया जाना है, इसके पहले विभाग ने इनकी परेशानी को देखते हुए साइकिल सुविधा देने की तैयारी की है। इसका मुख्य कारण यह है कि इनका कार्य क्षेत्र बउ़ा होने और दूरी होने के कारण यातायात में दिक्कत आती है। शहरी क्षेत्रों में फिर भी ठीक है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में ज्यादा दिक्कत है। साइकिल मिल जाने से इनका काम और आसान होगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी इसकी पुष्टि करते हुए कहतीं हैं कि इन्हें जल्द ही साइकिल मिलेगी।

चुनावी साल में बढ़ चुका है मानदेय -

शिवराज सरकार ने चुनावी साल में वर्ष 2018 में पंचायत के लगाकर इनका मानदेय दोगुना किया था। साथ ही इनकी रिटायरमेंंट उम्र 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष की गई। इनको नौकरी में प्राथमिकता का वादा भी है, लेकिन इनके नियमितीकरण की मांग भाजपा सरकार ने पूरी नहीं की। अब इनकी उम्मीद बढ़ी है।