7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 4 हजार रुपए की जोरदार बढ़ोत्तरी, दिवाली पर मानदेय में वृद्धि का आदेश जारी

Honorarium of Pesa Mobilizer increase on Diwali दिवाली पर 4 हजार रुपए की वृद्धि का ऐलान

2 min read
Google source verification
Announcement of an increase of 4 thousand rupees in the honorarium of Pesa Mobilizer on Diwali

Announcement of an increase of 4 thousand rupees in the honorarium of Pesa Mobilizer on Diwali

मध्यप्रदेश में सरकारी तंत्र से जुड़े लोगों को दिवाली पर अनेक सौगातें मिल रहीं हैं। प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को सरकार, समय पूर्व वेतन देने की घोषणा कर चुकी है। राज्य के सरकारी अमले को महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की भी उम्मीद है। इस बीच राज्य सरकार ने दिवाली पर पेसा मोबा​लाइजर्स के मानदेय Pesa Mobilizer Honorarium में वृद्धि की घोषणा कर दी है। इस संबंध में सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट कर जानकारी दी। पेसा मोबा​लाइजर्स के मानदेय में वृद्धि का आदेश भी जारी कर दिया गया है।

राज्य सरकार ने आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायतों में कार्यरत पेसा मोबिलाइजर को दिवाली पर बड़ी सौगात दी है। उनका मानदेय पूरा दोगुना कर दिया गया है। उनके मानदेय में पूरे 4 हजार रुपए की वृद्धि की गई है। मानदेय में बढ़ोत्तरी का आदेश जारी किया गया है।

एमपी में आदिवासी इलाकों में पेसा मोबिलाइजर कार्यरत हैं। इन्हें अब तक मानदेय के रूप में 4,000 रुपए दिए जा रहे थे। पेसा मोबिलाइजर के मानदेय Pesa Mobilizer Honorarium की यह राशि बढ़ाकर अब 8,000 रुपए कर दी गई है। सीएम मोहन यादव ने गुरुवार को मानदेय बढ़ोत्तरी की घोषणा की। मानदेय में बढ़ोतरी के साथ ही सीएम ने सभी पेसा मोबिलाइजर को बधाई और शुभकामनाएं भी दी।

मध्यप्रदेश में करीब 20 जिलों में आते पेसा मोबिलाइजर काम कर रहे हैं। प्रदेश में 5,000 हजार से ज्यादा पेसा मोबिलाइजर को सरकारी घोषणा का लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि प्रदेश की आदिवासी बहुल हर ग्राम सभा में पेसा मोबिलाइजर कार्यरत हैं। ग्राम सभा में इनकी अहम भूमिका होती है। पंचायतों के विकास कार्यों में भी पेसा मोबिलाइजर मददगार साबित होते हैं।

यह भी पढ़ें : एमपी में कर्मचारियों को फिर मिलेगा 26 सालों से बंद बोनस! जानिए क्यों बढ़ी उम्मीदें

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों को 1250 रुपए के साथ 5 हजार की प्रोत्साहन राशि भी, सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा

पेसा मोबिलाइजर के मानदेय में वृद्धि को विधानसभा उपचुनावों से जोड़ा जा रहा है। बता दें कि एमपी की बुधनी और विजयपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा आदिवासी बाहुल्य है जहां हर पंचायत में पेसा मोबिलाइजर सक्रिय हैं।

सीएम मोहन यादव ने पेसा मोबिलाइजर के मानदेय में वृद्धि के संबंध में ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा-

सरकार का एक और संकल्प पूर्ण…

जनजातीय क्षेत्रों में ग्राम सभाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले पेसा मोबिलाइजर्स का मानदेय ₹4000 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹8000 प्रतिमाह करने का सरकार ने निर्णय लिया है। आप सभी पेसा मोबिलाइजर्स को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में हम जनजातीय वर्ग के कल्याण हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्यरत हैं।