22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Board Exam में फेल छात्र न हों निराश, आपके पास एक और मौका है, 10वीं,12वीं के छात्र जान लें

छात्र बोर्ड परीक्षा में पासिंग मार्क्स नहीं ला सके, वो छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल कर एक बार पुन: एग्जाम दे सकते है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp board exam

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बुधवार शाम 4 बजे 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित किए गए हैं। 10वीं कक्षा में अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 अंक हासिल करक पूरे प्रदेश में टॉप किया है तो वहीं 12वीं कक्षा में रीवा की आंशिका मिश्रा ने 500 में 493 अंक हासिल करके प्रदेश में टॉप किया है। इस साल 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था। जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं वो पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कक्षा 10वीं और 12वीं में पास होने के लिए सभी विषय में 33 फीसदी मार्क्स लाना जरूरी है। जो छात्र बोर्ड परीक्षा में पासिंग मार्क्स नहीं ला सके, वो छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल कर एक बार फिर एग्जाम दे सकते हैं। 10वीं और 12वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा 20 मई से शुरू होंगी। आपको बता दें, एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी से शुरू हुआ। जो 5 मार्च तक चला। इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में कुल 7,501 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे।

यह भी पढ़ें- मुरैना दौरे पर आए PM मोदी से कांग्रेस के दिग्गज नेता जय राम रमेश के 3 सवाल, लगाए गंभीर आरोप

इतने स्टूडेंट्स देंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम

कक्षा 10 की पूरक परीक्षाओं में कुल 1,00,377 छात्र भाग ले सकेंगे। इनमें 49,877 छात्र और 50,500 छात्राएं शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन परीक्षाओं के लिए आवेदन मई से शुरू होगा। वहीं, 9 जून से शुरू होने वाली एमपी बोर्ड कक्षा 12 की पूरक परीक्षा में करीब 88 हजार छात्र हिस्सा ले सकेंगे। इनमें 45,456 लड़के और 42,909 लड़कियां शामिल हैं।