25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एंटी-माफिया ड्राइव: 43 लोग निर्वासित, राजधानी और आसपास के जिलों से

इन माफिया mafia को बाहर कर दिया...

2 min read
Google source verification
एंटी-माफिया ड्राइव: 43 लोग निर्वासित, राजधानी और आसपास के जिलों से

एंटी-माफिया ड्राइव: 43 लोग निर्वासित, राजधानी और आसपास के जिलों से

भोपाल BHOPAL/ माफिया mafia पर कार्रवाई के तहत मंगलवार को तीन माफिया निर्वासित externed हो गए हैं। कलेक्टर Bhopal collector तरुण पिथोडे ने भोपाल, विदिशा, सीहोर और रायसेन, होशंगाबाद और राजगढ़ जैसे जिलों से इन माफिया को बाहर कर दिया है।

विभिन्न पुलिस थानों के तहत हत्या murder , हत्या के प्रयास, लूट loot , अवैध हथियार Illegal Weapon , जबरन वसूली, छुरा और अन्य जैसे मामले उनके उपर दर्ज case registred किए गए हैं।

भोपाल के थाना तलैया के मोहम्मद शरीफ और गौतम नगर थाने Gautam Nagar police station के शाकिर हुसैन को एक साल के लिए निर्वासित कर दिया गया है।

निर्वासित लोगों में ये हैं शामिल list of externed people : छह महीने का निर्वासन...
गौतम नगर पुलिस स्टेशन के फैज़ल खान, ऐशबाद पुलिस स्टेशन ashbagh police station के संजय यादव, पिपलानी पुलिस स्टेशन Piplani police station के कैलाश, और तबरेज़ खान, जहांगीराबाद पुलिस स्टेशन के अजय बैरागी, अशोक गार्डन पुलिस स्टेशन ashok garden police station के नरेश कुशवाह, कोलार पुलिस स्टेशन kolar police station के अमित सावले, तिलजमालपुरा पुलिस स्टेशन के सचिन शर्मा उर्फ कालू, टीटी नगर TT nagar police पुलिस स्टेशन के कमलेश कमले उर्फ कप्पू, ऐशबाग के जावेद खान, और टीटी नगर tt nagar के गोविंद शर्मा शामिल हैं।

ये हुए तीन माह के लिए निर्वासित list of externed people for 3 months ...
वहीं तीन महीने के लिए निर्वासित लोगों में पिपलानी पुलिस स्टेशन के माखन बसोड़ शामिल हैं। ऐशबाद पुलिस स्टेशन के नरेंद्र राजपूत, सुनील राजपूत, फैजल, श्यामला हिल्स Shyamala Hills Bhopal पुलिस police के राजू उर्फ रवि शर्मा, टीटी नगर का अरुण इंगल, ऐशबाद पुलिस स्टेशन के मोहम्मद ताहिर, गौतम नगर के विपिन उर्फ विशाल उर्फ जल्लाद, जहांगीराबाद थाने के फ़ैज़ अहमद सिद्दीकी, गौतम नगर के सलीम खान, टीटी नगर पुलिस स्टेशन tt nagar police station के अनिल लोखंडे उर्फ पिन्टी उर्फ पिंटू और आकाश थोराट, टाल्या थाने के इरिश अली और मोहम्मद चंद, जहांगीराबाद पुलिस स्टेशन के आर्बिट उर्फ आबिद शेख और विक्की उर्फ भरत उर्फ बच्चा, गौतम नगर पुलिस स्टेशन के शाहरुख, निशातपुरा पुलिस स्टेशन का गब्बर, हनुमानगंज थाने का फ़िरोज़, लकी सरदार, छोला मंदिर पुलिस स्टेशन के विक्की भाटिया उर्फ विक्की सरदार, श्यामला हिल्स के कल्लू उर्फ सईद, टीटी नगर पुलिस स्टेशन के राहुल नेगी, गौतम नगर पुलिस स्टेशन के अफसर MP Police अली और वसीम, गांधी नगर पुलिस स्टेशन के दातार सिंह पारधी, तलैया के मोहम्मद फैज़ार उर्फ बल्ली और बैगसेवनिया थाने के शीलू उर्फ कंजर शामिल हैं।