28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

anup jalota ने कहा शास्त्रीय संगीत इंसान को अच्छे विचारों के प्रति जागरूक करता है

भजन गायक अनूप जलोटा(singer anup jalota) ने की भोपाल में संगीत अकादमी की शुरुआत

less than 1 minute read
Google source verification
anoop.jpg

भोपाल। आज के युवाओं को ऐसा संगीत सीखाना है, जिससे वे एक बेहतर इंसान बन सकें। अभी जो जो गाने आ रहे हैं न तो उसमें कोई संदेश होता है और न ही कोई शिक्षा। शास्त्रीय संगीत की खासियत होती है कि वह इंसान को सोचने व अच्छे विचारों के प्रति जागरूक करता है। यह कहना है पद्मश्री अनूप जलोटा((singer anup jalota) का। वे अपनी संगीत अकादमी की शुरुआत करने भोपाल आए थे।
इस मौके पर singer anup jalota ने पत्रिका को बताया कि कई लोग सोशल मीडिया के जरिए रातों रात सिंगर बन जाते हैं। शॉर्ट कट से नाम तो हो जाता है, लेकिन जल्द ही उसमें शॉर्ट सर्किट भी हो जाता है और सब खत्म हो जाता है। गानों को रीमिक्स करने की बात पर उन्होंने कहा कि गाना रीमिक्स करना अच्छी बात है लेकिन उसके म्यूजिक के साथ छेड़छाड नहीं करनी चाहिए। जो म्यूजिक पहले बनाया जाता है वही बेस्ट होता है। संगीत और आत्मा का गहरा रिश्ता है, जब आप संगीत बनाते हैं तो सुरों के तार दिलों को छूते हैं, लेकिन रीमिक्स के नाम पर ऐसा संगीत बनाया जा रहा है जो सिर्फ सिरदर्द पैदा करता है।

नूपुर शर्मा के बयान को बताया गलत
उन्होंने नूपुर शर्मा के बयान पर कहा कि मेरे लिहाज से इस तरह की बातें बोलनी ही नहीं चाहिए, जिससे देश में डिस्टरबेंस पैदा हो। मैं भी ऐसे गाने गा सकता हूं, जिसमें गालियां हों उससे भी विवाद पैदा होगा। किसी को भी इस तरह की कमेंटबाजी नहीं करनी चाहिए, जिससे दूसरे वर्ग को बुरा लगे।