19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असदुद्दीन ओवैसी ने कमलनाथ पर साधा निशाना, ‘मोहब्बत की दुकान से नफरत की तस्करी’

प्रदेश के पूर्व सीएम और कांगे्रस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान और अब एआइएमआइएम सांसद असदु्द्दीन ओवैसी के निशाने पर हैं। ओवैसी ने कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाना साधा है...

2 min read
Google source verification
asaduddin_owaisi_taunt_at_mp_former_cm_kamalnath_muhobbat_ki_dukan_me_nafrat_ki_taskari_ho_rahi_hai_mp_me.jpg

प्रदेश के पूर्व सीएम और कांगे्रस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान और अब एआइएमआइएम सांसद असदु्द्दीन ओवैसी के निशाने पर हैं। ओवैसी ने कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाना साधा है। ओवैसी ने ट्विट कर कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 'दिग्गज' नेता साफ-साफ वही कह रहे हैं जो मोहन भागवत कहते हैं, भारत हिंदू राष्ट्र है। भारत सिर्फ एक समुदाय का देश नहीं है। भारत कभी हिंदू राष्ट्र ना था, ना है और ना कभी होगा इंशा अल्लाह।

ओवैसी ने आगे लिखा है कि 'मोहब्बत की दुकान' में नफरत की तस्करी हो रही है।' वहीं ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि 'दूसरों पर बी-टीम का ठप्पा लगाने का अधिकार इन्हें कहां से मिला? कल के दिन अगर भाजपा हार भी जाए, तो इस नफरत में क्या कोई कमी आएगी?'

ये भी पढ़ें : Good News and Big Update for Bank Employees- जल्द शुरू हो सकता है दो दिन का वीक ऑफ

ये भी पढ़ें : OMG 2 को महाकाल का नोटिस, 'भगवान शिव का अपमान', क्या अब रिलीजिंग पर लग सकती है रोक

प्रमोद कृष्णन ने भी बोला हमला

आपको बता दें कि इसके पहले भी कमल नाथ पर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने भी ट्वीट कर निशाना साधा था, उन्होंने लिखा था मुसलमानों के ऊपर 'बुलडोजर' चढ़ाने और आरएसएस का एजेंडा हिंदू राष्ट्र की खुल्लमखुल्ला वकालत कर के 'संविधान' की धज्जियां उड़ाने वाले 'भाजपा' के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता।' प्रमोद कृष्णन ने आगे लिखा है कि आज रो रही होगी गांधी की 'आत्मा' और तड़प रहे होंगे पंडित नेहरू और भगत सिंह, लेकिन सैक्यूलरिज्म के ध्वज वाहक जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह और मल्लिकार्जुन खरगे, सब खामोश हैं।'

कमल नाथ का जवाब- मैं नहीं जानता किसी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है

प्रमोद कृष्णन के ट्वीट को लेकर जब कमल नाथ से सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा था कि कोई कुछ भी कहे, मैं नहीं जानता क्यों किसी के पेट में दर्द हो रहा है। आपको बता दें कि कथा के समापन के दौरान कमलनाथ ने यह भी कहा था कि 'मैं गर्व से कहता हूं कि हिंदू हूं, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।'

ये भी पढ़ें : अजगर ने निगल ली बकरी, ग्रामीणों ने रस्सी से बांधा और निकाली ली बकरी - Watch Video

ये भी पढ़ें : तीन बच्चों वाले शिक्षक के हाथ से निकली सरकारी नौकरी, अब होगा केस दर्ज