
प्रदेश के पूर्व सीएम और कांगे्रस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान और अब एआइएमआइएम सांसद असदु्द्दीन ओवैसी के निशाने पर हैं। ओवैसी ने कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाना साधा है। ओवैसी ने ट्विट कर कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 'दिग्गज' नेता साफ-साफ वही कह रहे हैं जो मोहन भागवत कहते हैं, भारत हिंदू राष्ट्र है। भारत सिर्फ एक समुदाय का देश नहीं है। भारत कभी हिंदू राष्ट्र ना था, ना है और ना कभी होगा इंशा अल्लाह।
ओवैसी ने आगे लिखा है कि 'मोहब्बत की दुकान' में नफरत की तस्करी हो रही है।' वहीं ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि 'दूसरों पर बी-टीम का ठप्पा लगाने का अधिकार इन्हें कहां से मिला? कल के दिन अगर भाजपा हार भी जाए, तो इस नफरत में क्या कोई कमी आएगी?'
प्रमोद कृष्णन ने भी बोला हमला
आपको बता दें कि इसके पहले भी कमल नाथ पर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने भी ट्वीट कर निशाना साधा था, उन्होंने लिखा था मुसलमानों के ऊपर 'बुलडोजर' चढ़ाने और आरएसएस का एजेंडा हिंदू राष्ट्र की खुल्लमखुल्ला वकालत कर के 'संविधान' की धज्जियां उड़ाने वाले 'भाजपा' के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता।' प्रमोद कृष्णन ने आगे लिखा है कि आज रो रही होगी गांधी की 'आत्मा' और तड़प रहे होंगे पंडित नेहरू और भगत सिंह, लेकिन सैक्यूलरिज्म के ध्वज वाहक जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह और मल्लिकार्जुन खरगे, सब खामोश हैं।'
कमल नाथ का जवाब- मैं नहीं जानता किसी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है
प्रमोद कृष्णन के ट्वीट को लेकर जब कमल नाथ से सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा था कि कोई कुछ भी कहे, मैं नहीं जानता क्यों किसी के पेट में दर्द हो रहा है। आपको बता दें कि कथा के समापन के दौरान कमलनाथ ने यह भी कहा था कि 'मैं गर्व से कहता हूं कि हिंदू हूं, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।'
Updated on:
09 Aug 2023 11:00 am
Published on:
09 Aug 2023 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
