18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी स्कूटर पर माचिस बेचते थे, आज इनके पास है हेलीकॉप्टर

1989 में आचार्यश्री के आशीर्वाद से मार्बल व्यवसाय एक लाख रुपए से शुरू किया जो आज करोड़ों में पहुंच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anwar Khan

Jul 26, 2016

ashok patni

ashok patni

अशोकनगर। ये हैं जाने-माने बिजनेसमैन अशोक कुमार पाटनी। अशोक सोमवार को अशोकनगर पहुंचे, जहां उन्होंने चातुर्मास कर रहे तीन जैन मुनियों से आशीर्वाद लिया। अशोक यहां हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे, जिसे देख लोग दंग रह गए, क्योंकि जो लोग अशोक को जानते हैं, उन्होंने अशोक की तंगहाल भरी जिंदगी भी देखी हुई है। इसलिए खुद के हेलीकॉप्टर से अशोक को उतरते देख उनकी आंखें भी खुली रह गईं। आइए हम बताते हैं इस बिजनेसमैन की कामयाबी की कहानी...



स्कूटर पर बेचते थे माचिस
अशोक 31 साल पहले स्कूटर से माचिस बेचने का कारोबार करते थे। आज इन्हें मार्बल किंग भी कहा जाता है। माचिस का कारोबार जब फेल हो गया तो अशोक ने कई धंधे किए, पर कहीं सफलता नहीं मिली। 1989 में आचार्यश्री के आशीर्वाद से मार्बल व्यवसाय एक लाख रुपए से शुरू किया जो आज करोड़ों में पहुंच गया है।




आज राजस्थान में कारोबार
अशोक का कारोबार राजस्थान से चलता है और वे पूरे देश में अपना कारोबार फैलाए हुए हैं। अशोक अशोकनगर में करीब साढ़े चार घंटे रहे। जहां उन्होंने दिगंबर जैन पंचायत अध्यक्ष रमेश चौधरी ने गाजे-बाजे के साथ सम्मान किया।



11 लाख दे गए दान
पाटनी ने अशाोक नगर के सुभाषगंज मंदिर के पास बन रहे संत निवास के लिए 11 लाख रुपए दान दिए। आरके मार्बल समूह को राजस्थान में मार्बल किंग के नाम से जाना जाता है। आरके मार्बल समूह का कारोबार विदेशों तक फैला हुआ है। इस समूह की राजस्थान और मध्यप्रदेश में मार्बल और ग्रेनाइट की कई खानें है।

ये भी पढ़ें

image