साइबर दुनिया के लुटेरों ने मोबाइल फोन से पासवर्ड पूछकर भोपाल में पिछले डेढ़ माह में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खाते खाली कर दिए। मामला पुलिस की साइबर सेल में पहुंचा, शिकायत को फाइल में नत्थी कर दिया गया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। फरियादियों ने दोबारा दरख्वास्त लगाई तो टरका दिया गया। पुलिस में गुहार की खबर जैसे-तैसे लुटेरों तक पहुंच गई। इसके बाद लुटेरों ने ज्यादा पैरवी करने वाले तीन फरियादियों को धमकाना शुरू कर दिया है। धमकी उसी मोबाइल नंबर से मिल रही है, जिस नंबर से पासवर्ड पूछा गया था। डरे-सहमे फरियादी फिर पुलिस के पास पहुंचे तो बताया गया कि नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया है, जल्द ही अपराधियों का सुराग मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब पुलिस का कहना है, सर्विलांस से नंबर ट्रैस करने में तकलीफ है, दूसरी तरकीब से दबोचा जाएगा।