28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके पर्स में नहीं रुक रहा है पैसा तो आज ही करें ये उपाय, बरकत हमेशा रहेगी बरकरार

आपके पर्स में नहीं रुक रहा है पैसा तो आज ही करें ये उपाय, बरकत हमेशा रहेगी बरकरार

2 min read
Google source verification
astro tips

astro tips

भोपाल। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग पूरी मेहनत पैसा कमाने के लिए ही करते है। पैसा हाथ में आने के बाद कई लोगों के पास ये टिकता है और कई लोगों के पास ये नहीं टिकता है। ज्योतिष के पास कई ऐसे लोग है जो जाकर ये पूछते है कि उनके पर्स में पैसा नहीं टिकता है। ये बहुत बड़ी समस्या है। कई लोग तो पैसे अपनी पर्स नहीं रखते है, क्योंकि उनका कहना है कि जैसे ही उनके पर्स में पैसे आते है वह खर्च हो जाते है। जिसके कारण उन्हे पैसे रखना ठीक नहीं लगता है। ज्योतिषाचार्य जगदीश शर्मा बताते है कि ये दरिद्रता का कारण होता है। कई ऐसे वास्तु दोष भी होते है जिनके कारण आपकी जेब में पैसा नहीं टिकता है। जानिए क्या है इसके उपाय...

- आप अपने पर्स में माता लक्ष्मी की एक तस्वीर जरूर रखें। माना जाता है कि ऐसा करने से कहीं न कहीं से पैसे आपके पर्स में आ ही जाएंगे। आपका पर्स कभी खाली नहीं होगा।

- अपनी जेब में हमेशा कमल गट्टे ( कमल बीज ) को जरूर जेब में ऱखें। ऐसा करने से आपको कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी। मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदेव बनी रहेगी।

- अगर आप अपने पर्स में पैसे टिकाना चाहते है तो वास्तु के अनुसार ऐसी चीजें अपनी पर्स में न रखें जैसे कि खाने की चीजें। अपने पर्स में धार्मिक चीजें और पवित्र चीजें रखें। साथ ही आप चाहे तो रुद्राक्ष भी रख सकते है। इससे आपकी बरकत हमेशा बरकररार रहेगी।

- अगर आप पैसे ज्यादा खर्च करते हैं तो ऐसे में आप अपने पर्स में चुटकीभर चावल रख लें। ऐसा करने से आपके पैसे जल्दी खर्च नहीं होंगे।

घन चाहिए तो अपनाएं ये उपाय

- हर गुरुवार को तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करने से आर्थिक संपन्नता की वृद्धि होती है।

- बरगद के वृक्ष की छांव में यदि कोई पौधा उग आया हो तो उसे मिट्टी सहित खोद कर निकालें और अपने घर में लगाएं। जिस गति से वह पौधा बढ़ेगा उतनी ही गति से आपकी समृद्धि में वृद्धि होगी।

- माह के पहले बुधवार की रात्रि में कच्ची हल्दी की एक गांठ भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित करें और अगले दिन गुरुवार को उसे पीले धागे में बांधकर अपनी दाहिनी भुजा पर धारण करें। इससे आर्थिक संपन्नता में वृद्धि होगी।

- धन रखने के स्थान पर पान के पत्ते में शमी की लकड़ी को लपेटकर रखने से धन का अभाव कभी नहीं रहता।

- नियमित रूप से केले के वृक्ष में जल अर्पित करने और दोनों समय शुद्ध घी का दीपक जलाने से आर्थिक समृद्धि होगी।