
एटीएम में दो पासवर्ड डालकर निकाल लिए 13 लाख, 80 हजार, तीन संदिग्ध हिरासत में
भोपाल. पिपलानी थाना इलाके में जेके रोड पर स्थित एसबीआई एटीएम में सोमवार देर रात सीक्रेट पासवर्ड डालकर अज्ञात अपराधियों ने १३ लाख ८० रुपाए निकाल लिए। खास बात यह रही कि घटना के १० घंटे बाद तक बैंक प्रबंधन या पुलिस को इसकी सूचना तक नहीं मिल सकी। मंगलवार दोपहर पहुंचे सफाईकर्मी ने लॉकर खुला देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद हडकंप मच गया। वारदात के समय और तरीके को देख सीधा शक कैश लोड करने वाले कर्मचारियों पर हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में लॉजिकस सॉल्यूशन कम्पनी के तीन कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है।
पिपलानी थानाधिकारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि जेके रोड पर शराब की दुकान के पास एसबीआई का एटीएम है। एटीएम में आठ लाख पहले से थे, कैश लोड करने वाली कम्पनी के कर्मचारियों ने शनिवार शाम मशीन में छह लाख रुपए लोड किए। देर रात दो बजे कैमरे के कनेक्शन काटकर अज्ञात लोगों ने कवर खोला और फिर ट्रे के छह-छह अंकों के दो पासवर्ड डालकर कैशबॉक्स का सेफ खोल लिया। इसके बाद कुल १३ लाख ८० हजार रुपए निकाल ले गए। वारदात के बाद अपराधियों ने शटर गिरा दी जिससे किसी को शक न हो।
दोपहर 12 बजे चला पता
मशीन के कैमरों के तार कटने और सेफ खुलने के बावजूद न तो कोई अलार्म बजा न ही कम्पनी के सेंट्रल कंट्रोल रूम की ओर से पुलिस या प्रबंधन को ही कोई मैसेज दिया गया। लगभग १० घंटे तक मशीन एेसे ही खुली पड़ी रही। मंगलवार दोपहर सफाईकर्मी पहुंचा तो उसने मशीन का सेफ खुला देखकर पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में कैश लोड करने वाली कम्पनी तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा।
चाबी नहीं दो पासवर्ड से निकलते हैं रुपए
देश भर में सभी बैंकों की ओर से उपयोग की जानी वाली मशीनें सिर्फ दो कम्पनियां बनाती है। दोनों मशीन बनाने वाली कम्पनियां कमोवेश एक सी सुरक्षा प्रणाली अपनाती है। मशीन का ऊपरी कवर चाबी से खुलता है लेकिन यह चाबी मायने नहीं रखती। मशीन का मुख्य लॉकर अंदर होता है, जो किसी चाबी नहीं बल्कि दो पासवर्ड को मिलाने पर खुलता है। छह-छह अंकों के यह पासवर्ड दो कस्टोडियन्स के पास होते हैं। इसलिए इस मामले में सीधा शक दो कस्टोडियन और उनके साथ गार्ड और ड्राइवर पर है।
Published on:
13 Jun 2018 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
