8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नर्मदा सहित इन 100 नदियों में होगा अटल जी का अस्थि विसर्जन

गांव गांव में होगी श्रद्धांजलि सभा...

3 min read
Google source verification
asthi visarjan

नर्मदा सहित इन 100 नदियों में होगा अटल जी का अस्थि विसर्जन

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए 21 अगस्त को भोपाल में श्रद्धांजलि सभा होनी है। इसके अलावा इसी दिन मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी में उनकी अस्थियां भी विसर्जित की जाएंगी। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त गुरूवार को निधन हो गया।

दरअसल अटल बिहारी वाजपेयी का मध्यप्रदेश के साथ अटूट रिश्ता रहा है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा सहित राजनीति की शुरुआत मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुई थी।

जानकारी के अनुसार भोपाल के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में सोमवार 21 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं इसके बाद मध्यप्रदेश में 22 से 25 अगस्त तक जिला स्तर पर और 25 से 23 अगस्त तक ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर श्रद्धांजलि सभाएं होंगी।

जबकि 22 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेई के जन्म स्थली ग्वालियर में सर्व धर्म सभा आयोजित की जा रही है।

वहीं सीएम शिवराज ने ये भी कहा है कि वे भोपाल में विकसित हो रहे विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन हबीबगंज का नाम अटल जी के नाम पर रखे जाने के लिए रेल मंत्री से आग्रह करेंगे।

कैबिनेट बैठक स्थगित...
शिवराज कैबिनेट की कल होने वाली बैठक श्रद्धांजलि सभा के आयोजन के चलते स्थगित कर दी गई है। वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी भोपाल आ गए हैं।

तय कार्यक्रम के मुताबिक
- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह 21 अगस्त को दोपहर अस्थि कलश दिल्ली से लेकर भोपाल पहुंचेंगे। वहीं 21 अगस्त को ही भाजपा कार्यालय में इसे दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलश को नर्मदा में विर्सजन के लिए ले जाएंगे।

भोपाल में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अस्थि कलश रखा जाएगा...
- 21 अगस्त को राजधानी भोपाल में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।
- 22 अगस्त को ग्वालियर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।
- 22 अगस्त से 25 अगस्त के बीच प्रदेश भर में जिला मुख्यालय स्तर पर श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन होगा।
- 25 से 30 अगस्त के बीच मंडल और पंचायत स्तर तक श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

देश में यहां यहां होगा विसर्जन...
अटल जी की अस्थियों को मध्यप्रदेश में होशंगाबाद में नर्मदा सहित चार स्थानों के अलावा उत्तराखंड में तीन स्थानों पर, बिहार में सात, गुजरात में चार, ओडिशा में सात, पश्चिम बंगाल में दो, दिल्ली में एक, असम में दो, पंजाब में तीन, तेलंगाना में दो, राजस्थान में दो, केरल में एक, आंध्र प्रदेश में चार, जम्मू कश्मीर में दो, सिक्किम में एक, कर्नाटक में सात, महाराष्ट्र में नौ, दमन में एक, तमिलनाडु में आठ, गोवा में दो, हिमाचल प्रदेश में दो स्थानों पर विसर्जन होगा।

मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी के अलावा,उत्तर प्रदेश के गढ़ मुक्तेश्वर,इलाहाबाद में संगम, आगरा, औरैया, मथुरा, इटावा (सभी में यमुना नदी में), अयोध्या में सरयू में, लखनऊ और जौनपुर में गोमती में, गोरखपुर में राप्ती में, बदायूं में स्त्रोत में चित्रकूट में मंदाकिनी और कानपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, फरुर्खाबाद, फतेहगढ़, कन्नौज, कानपुर कैंट, शुक्लागंज, चकेरी और में गंगा में अस्थियों विसर्जन किया जाएगा।

वहीं उत्तराखंड के बद्रीनाथ में अलकनंदा में और ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा में अस्थि विसर्जन होगा।
वहीं बिहार में भागलपुर, पटना, हाजीपुर, मुंगेर, जमालपुर (सभी में गंगा में), गया में फल्गु में और पूर्णिया में कोसी में अस्थि विसर्जन किया जाएगा।

आज ये हुआ...
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां आज यानी रविवार को गंगा में विसर्जित कर दी गईं। हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट पर अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में उनकी दत्‍तक पुत्री नमिता कौल ने अस्थियों को विसर्जित किया। इस दौरान अटल जी का परिवार, बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
इससे पहले रविवार सुबह दिल्‍ली के राष्‍ट्रीय स्‍मृति स्‍थल से उनकी दत्‍तक पुत्री नमिता ने उनकी अस्थियां एकत्र की थीं।

अटल जी की अस्थियां देश की कई नदियों में विसर्जित की जाएंगी और इसकी शुरुआत आज यानी रविवार को हरिद्वार में गंगा नदी में उनकी अस्थियों के विसर्जन के साथ हो रही है।