भोपालPublished: Aug 08, 2019 10:57:12 am
KRISHNAKANT SHUKLA
government official passport website - नए एड्रेस से फर्जी वेबसाइट्स लिंक नजर आने लगे। विभाग ने वेबसाइट www.passportindia.gov.in को पूरा इंटरफेस बदल दिया है।
भोपाल. पासपोर्ट ( passport ) के लिए ऑनलाइन आवेदन ( online passport application ) करते वक्त सावधानी बरतें नहीं तो ठगी का शिकार हो सकते हैं। रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में शिकायतें आ रही हैं कि आवेदक ने ऑनलाइन आवेदन में 4000 रुपए का फीस ट्रांजेक्शन ( Fee transaction ) कर दिया, लेकिन अप्वाइंटमेंट नहीं मिला। जांच में पता चला कि आवेदकों ने पासपोर्ट विभाग ( passport department ) की अधिकृत वेबसाइट की जगह फिशिंग वेबसाइट ( Phishing website ) से आवेदन किया।