
exam stress
भोपाल। अपने कैरियर को नई ऊंचाइयां देने के लिए कुछ बदलाव करने से काफी फायदा मिल सकता है। नए बदलावों को अपनाकर आप अपने करियर में ग्रोथ पा सकते हैं। कैरियर में आगे बढ़ने के लिए ये जरूरी है कि कुछ बदलावों को समय के साथ ही अपना लिया जाए। आजकल की तेज जिंदगी में समय के अनुसार ढल जाने वाला इंसान ही तरक्की की ओग अग्रसर होता है। इसलिए जरूरी है कि तरक्की के लिए बदलाव को समय रहते ही अपना लेना चाहिए। बदलाव से दूर भागने वाला इंसान तरक्की से कोसों दूर ही रह जाता है। आज आपको शहर की काउंसलर शबनम खान बताने जा रही है कुछ ऐसे टिप्स जो आपके कैरियर को नई ऊंचाइयां देने के लिए सही साबित होंगे।
प्लानिंग है जरूरी
कुछ लोग बिना किसी प्लानिंग के ही कॅरियर को चेंज कर लेते हैं। ऐसे लोगों को आगे चलकर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए आपको धैर्य से काम लेना चाहिए। आपके पास एक एक्शन प्लान होना चाहिए, जिसमें आपकी रणनीति, रिसर्च, फाइनेंशियल कंडीशन, एजुकेशन और एक्सीपियंस आदि शामिल हों। इन्हीं के आधार पर कोई कॅरियर स्टेप उठाएं।
कॅरियर और जॉब में टकराव
कई बार हम इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि हमें जॉब पसंद नहीं है या कॅरियर। इसलिए इन दोनों को एक साथ नहीं देखना चाहिए। यदि आपको जॉब में वर्क एनवायरनमेंट, सीनियर्स का एटीट्यूड इतना परेशान करता है कि इस वजह से आप कॅरियर चेंज करना चाहते हैं तो यह सही नहीं होगा। आपको यह विचार करना होगा कि कॅरियर संबंधी स्किल्स की कमी या फिर जॉब से परेशान हैं। इसके बाद की कोई निर्णय लें।
फायदों के लिए न करें चेंज
यदि आप यह सोचते हैं कि कॅरियर में चेंज करने से आपको ज्यादा सैलरी या अन्य प्रोफेशनल बेनिफिट्स मिलेंगे तो आप गलत हैं। ऐसे लोग कॅरियर ग्रोथ को लेकर असंतुष्ट रहते हैं। इस तरह आप परफॉर्मंस को एंजॉय नहीं कर पाएंगे और वर्क स्ट्रेस बढ़ेगा।
तनाव में आकर न लें निर्णय
वर्क प्रेशर या फिर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच तालमेल नहीं बैठने के कारण कॅरियर चेंज करना चाहते हैं तो नए कॅरियर में भी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए प्रोफेशनल लाइफ के स्ट्रेस को दूर करने पर फोकस करें।
जल्दबाजी में निर्णय लेना
हालांकि कॅरियर में तरक्की के लिए लंबे समय तक एक ही जॉब में रहना सही नहीं हैं। इससे आपकी स्किल्स में कुछ नया बदलाव नहीं आएगा। लेकिन ऐसा बहुत जल्दी-जल्दी करना भी ठीक नहीं है। इससे अच्छी प्रोफेशनली ग्रोथ नहीं मिलेगी।
Published on:
22 Apr 2018 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
