
भोपाल/ अयोध्या राम मंदिर के फैसले को लेकर राजधानी भोपाल समेत देश के कई राज्यों में धारा 144 लागू कर दी गई है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सौहार्द पूर्ण व्यवस्था बनाने के लिये शहर के संवेदनशील इलाकों में निगरानी रखी जा रही है। प्रदेश में किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए बुधवार को भोपाल पुलिस लाइन, नेहरु नगर में जोन 1 क्षेत्र के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा बलवा ड्रिल रिहर्सल का आयोजन किया गया।
भीड़ को नियंत्रण करने के लिये बताये टिप्स
बलवा ड्रिल परेड का नेतृत्व एएसपी जोन 1 अखिल पटेल ने किया। पटेल ने बलवा परेड में मौजूद जोन के सभी एडीएम सभी पुलिस पार्टी को ब्रीफ़ कर बताया गया कि कानून व्यवस्था के दौरान उग्र भीड़ को नियंत्रण करने के एवं जान माल की सुरक्षा के मद्देनजर किस टीम को क्या-क्या कार्यवाही करना है।
बलवा परेड रिहर्सल
विभिन्न मांगों व मुआवजे की मांग कर रहे किसानों/प्रदर्शनकारियों को पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा समझाया गया व आश्वाशन दिया गया, किंतु प्रदर्शनकारियों ने बात नही मानी एवं मांगे पूरी नही होने की वजह से तोड़फोड़ व चक्काजाम करने लगे, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिती निर्मित होने गई। तभी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस पार्टी ने अश्रु गैस छोड़े, किंतु भीड़ और उग्र हो गई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया, जिसमे प्रदर्शनकारियों के साथ ही कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हो गए।
3 राउंड चलाई गोली
भीड़ द्वारा तोड़फोड़ व आगजनी की घटना कारित करने पर पुलिस द्वारा जान माल की रक्षा करने एवं भीड़ को तीतर-बीतर(हटाने) के लिए 3 राउंड गोली चलाई गई, जिसमें 1 बलवाई(लीडर) को गोली लगने से एम्बुलेंस द्वारा ईलाज हेतु हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। पूरे प्रदर्शन के दौरान करीब आधा दर्जन पुलिस कर्मी व 2 दर्जन बलवाई(प्रदर्शनकारी) घायल हुए।
रिहर्सल बलवा ड्रिल में ये हुए शामिल
बलवा परेड में जोन एडीएम, डीएसपी लाइन विक्रम सिंह रघुवंशी, सीएसपी उमेश तिवारी, सीएसपी अलीम खान, आरआई विजय कुमार दुबे, थाना प्रभारी व जोन के थानों, ट्रैफिक पुलिस व रक्षित केंद्र का बल समेत करीबन 200 अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।
सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर
आगामी अयोध्या फैसले के मद्देनजर शहर में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीआईजी शहर इरशाद वली ने पुलिस अमले को सख्त करते हुए संवेदनशील इलाकों एवं व्यक्तियों पर नजर रखने के साथ सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं।
Updated on:
06 Nov 2019 03:14 pm
Published on:
06 Nov 2019 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
