23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा की मैगी क्या क्वालिटी में भी होगी ‘महंगी’?

भोपाल में रह रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है, नेस्ले की मैगी बंद होने के बाद अब नूडल्स की दुनिया में कदम रखने के लिए...

2 min read
Google source verification

image

Amitabh Gunjan

Oct 10, 2015

patanjali noodles, aata noodles, patanjali maggi,

patanjali noodles, aata noodles, patanjali maggi, future group, instant noodles, fmcg, avalaible 15 october, bhopal news, mp news

भोपाल। भोपालवासियों के लिए एक खुशखबरी है। नेस्ले की मैगी बंद होने के बाद अब नूडल्स की दुनिया में कदम रखने के लिए अब बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि आयुर्वेद ने मैगी लाने की घोषणा की है। इसकी शुरुआती कीमत 15 रुपए रखी गई है जो बाजार में पंद्रह अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। अब सवाल है कि क्या बाबा की मैगी खाने वाले वाले शहरवासी इसके सेवन के बाद अपने सेहत के प्रति ज्यादा फिक्रमंद रहेंगे? याद रहे कि नास्ते से मैगी गायब होने के बाद युवाओं ने इसके विकल्प के रूप में पोहा-जलेबी खाना शुरू कर दिया दिया था।

मैगी पर बैन के बाद भोपाल के हजारों परिवारों ने इसे खाना बंद कर दिया था और दुकानों में रखे गए सारे स्टॉक को केंद्र सरकार के निर्देश पर हटवाया गया था। इंजीनियरिंग कॉलेज का हब होने के कारण भोपाल में अधिक से अधिक संख्या में बिहार, यूपी से छात्र पढने आते हैं। बैचलर लाइफ जी रहे इन छात्रों के लिए मैगी का सेवन स्वाद के साथ-साथ झटपट बनने वाला खाद्य पदार्थ भी था।

पतंजलि आयुर्वेद का फ्यूचर ग्रुप के साथ समझौता
पतंजलि आयुर्वेद ने अपने उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए फ्यूचर ग्रुप के साथ शुक्रवार को एक समझौता किया है। इसके तहत देशभर में इस ग्रुप के रिटेल स्टोर बिग बाजार, फूड बाजार, नीलगिरी और फूड हॉल पर पतंजलि के प्रोडक्ट्स की बिक्री होगी। इतना ही नहीं, कंपनी की नजर मैगी के बैन होने के बाद खाली पड़े 4,000 करोड़ रुपए के नूडल्स बाजार पर भी है।

15 अक्टूबर से शुरू होगी नूडल्स की बिक्री
बाबा रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद के आटा नूडल्स की बिक्री देशभर में 15 अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा की है। बकौल रामदेव मैगी का पैकेट 25 रुपए का था, जबकि वो इसे 15 रुपए में उपलब्‍ध कराएंगे। उनके अनुसार इसका टेस्‍ट मेकर एक हेल्थ मेकर होगा। इसमें लीड और एमएसजी का मिश्रण नहीं होगा। और इस आटा नूडल्स का टैग लाइन ‘झटपट पकाओ और बेफिक्र खाओ’ रखा गया है।

रामदेव ने आगे कहा कि मैगी बनाने में नेस्‍ले पॉम ऑयल का उपयोग करती है, लेकिन हम अपने नूडल्‍स के निर्माण में कहीं महंगे राइसबोर्न ऑयल का उपयोग करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि 3000 करोड़ के नूडल्स बाजार में इस नए प्रोडक्स के लिए सुनहरा मौका है।

20 महीने में 1,000 करोड़ रुपए का लक्ष्य
फ्यूचर ग्रुप के एमडी किशोर बियानी ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य अगले 20 महीनों में पंतजलि आयुर्वेद उत्‍पादों की बिक्री राजस्‍व का लक्ष्‍य 1000 करोड़ रुपए रखा गया है। वहीं पतंजलि आयुर्वेद का लक्ष्य अगले कुछ सालों में सालाना कारोबार 5,000 करोड़ से 10000 करोड़ रुपए पहुंचाने का है। याद रहे कि पतंजलि आयुर्वेद के पास एफएमसीजी प्रोडक्ट की बड़ी रेंज उपलब्ध है। इसमें हेयर केयर, स्किन केयर, डेंटल केयर, स्टैपल फूड्स आदि शामिल हैं।

पतंजलि और फ्यूचर रि‍टेल के कारोबार पर एक नजर
पतंजलि आयुर्वेद का टर्नओवर करीब 2500 करोड़ रुपए है और देशभर में इसके कुल 4000 स्टोर हैं। पतंजलि आयुर्वेद आयुर्वेदिक दवाओं से लेकर एफएमसीजी उत्पादों की बिक्री करता है। इसमें अब नूडल्स भी शामिल होने जा रहा है। वहीं दूसरी ओर किशोर बियानी के फ्यूचर रिटेल ने वित्त वर्ष 2014-15 में कुल 10,341.66 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल किया है।