
22 अप्रैल को भोपाल आएंगे बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री
भोपाल. बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 22 अप्रैल शनिवार को भोपाल आ रहे हैं, उनके आगमन की खबर सुनकर ही बागेश्वर धाम बालाजी के भक्तों में उत्साह नजर आ रहा है, वे उन्हें एक झलक देखने के लिए अभी ललायित हो गए हैं, वे अप्रैल माह में दूसरी बार भोपाल आ रहे हैं, हालही वे देवकीनदंन ठाकुर की संगीतयम श्रीमद्भागवत कथा के दौरान आए थे।
जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 22 अप्रैल को राजधानी भोपाल के लालघाटी स्थित गुफा मंदिर प्रांगण में आएंगे, क्योंकि 22 अप्रैल को भगवान परशुरामजी की जयंती है, इस दिन परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें शामिल होने के लिए वे सुबह 9 बजे आएंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने बताया कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज 22 अप्रैल सुबह करीब 9 बजे भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति भोपाल द्वारा आयोजित भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गुफा मंदिर प्रांगण लालघाटी आएंगे।
आपको बतादें कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लाखों की संख्या में भक्त हैं, वे उनकी जहां भी कथा होती है सुनने जाते हैं साथ ही उनके दिव्य दरबार में भी लाखों लोग पहुंचते हैं, क्योंकि वे अपने दरबार में आए लोगों को बगैर पूछे उनकी समस्या और उसका निदान कागज के पर्चा में लिखकर दे देते हैं, यही कारण है कि उनके भक्तों और उनमें विश्वास करने वाले लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। वे अक्सर अपने भक्तों को मेरे प्यारे पागलों, मेरे पागलों, मेरे भोपाल के पागलों कहकर बुलाते हैं।
देखें वीडियो:- बागेश्वर बाबा के बाद अब श्री रामलला सरकार | जो बताते हैं भूत भविष्य और वर्तमान
Published on:
16 Apr 2023 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
