16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bageshwar Dham Sarkar: देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

- दो से तीन दिन उत्तराखंड में रहेंगे।

2 min read
Google source verification
bageshwar_dham_peethadhishwar.png

भोपाल। कई तरह के विवादों के बीच अंध श्रद्धा निर्मुलन समिति की चुनौती से लेकर धमकी मिलने तक सुर्खियों में रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देवों की भूमि यानि देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के रायपुर से कथा समाप्त कर छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे थे। यहां समर्थकों ने बागेश्वर सरकार का जोरदार स्वागत किया था, इस दौरान इनके दर्शन के लिए 5 किमी लंबी लाइन लगी रही थी, जिसके बाद अब बागेश्वर सरकार तीन दिन तक उत्तराखंड में ही रहेंगे।

उत्तराखंड भ्रमण पर बागेश्वर सरकार:
वहीं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उत्तराखंड भ्रमण के संबंध में ट्विटर पर वीडियो शेयर कर जानकारी दी है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि बागेश्वर धाम में होने वाले यज्ञ को लेकर वह सभी तीर्थ स्थानों के संतों को आमंत्रित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा देवभूमि उत्तराखंड में कई स्थानों पर ऋषि-मुनियों ने अनेक सालों तक तपस्या की, ऐसे में वह उनके पद चिन्हों का आशीर्वाद लेने वह उत्तराखंड आए हैं। जिसके बाद वह बागेश्वर धाम लौटेंगे। इसके अलावा बागेश्वर सरकार ने सनातन को लेकर भी कहा कि सनातन के झंडे को ऊंचा रखिए, कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे। हालांकि पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहां ठहरे हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है।

शंकराचार्य के बयान पर क्या बोले थे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री:
कहा जा रहा है कि उत्तराखंड के दौरे के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से भी मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि इस बात की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। ज्ञात हो कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर चल रहे विवाद पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भी बयान दिया था, यहां उन्होंने बाबा को उत्तराखंड के जोशीमठ की धसती जमीन को रोकने की बात कही थी। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के इस बयान पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कोई टिप्पणी करने से मना करते हुए कहा था कि वे उनके अपने विचार हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं।

घर की सुरक्षा बढ़ाई
ज्ञात हो कि इससे पहले बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को धमकी मिलने के बाद उनके मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी। उनके घर के बाहर इसके बाद पुलिस के साथ निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात हो गए थे। हालांकि, घर के अंदर जाने की किसी को इजाजत नहीं मिली। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री भले ही इस घर में नहीं रहते हैं, लेकिन यह घर अब श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है।

आपको बता दें कि विवादों के बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली थी। शास्त्री के मध्य प्रदेश स्थित छतरपुर जिला निवासी चचेरे भाई लोकेश गर्ग के मोबाइल नंबर पर धमकी भरा कॉल आया था। पुलिस ने केस इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।