22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WOW! इस GAME ने बताया सीक्रेट, इसलिए कटप्पा ने बाहुबली को मारा

वन स्टार्टअप के यश भंडारी ने बताया कि इस गेम के जरिए हमने कटप्पा और बाहुबली के इस राज को फनी रूप में पेश किया है

2 min read
Google source verification

image

Anwar Khan

Mar 30, 2016

bahubali

bahubali

भोपाल. फिल्म बाहुबली की रिलीज के बाद से पॉपुलर हुए डायलॉग 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' अब भी लोगों के लिए डिस्कशन पॉइंट बना हुआ है। फिल्म के इस सस्पेंस को क्लियर करने के लिए जहां फिल्म के डायरेक्टर इसका अगला पार्ट बना रहे हैं वहीं प्रदेश की गेमिंग स्टार्टअप ने इस सवाल के आधार पर ही एक गेम 'वाय डिड कटप्पा किल बाहुबली' तैयार किया है।

babubali online games

कटप्पा होता है परेशान
टास्क बेस्ड गेम में प्लेयर को बाहुबली बनकर गेम खेलना होता है। गेम में ऐसे टास्क दिए गए हैं, जिनको पूरा ना करो तो कटप्पा परेशान होता है। प्लेयर को कटप्पा को परेशान होने से बचाना है। इसके लिए आप को तीन चांस मिलते हैं। अगर बाहुबली लगातार तीन चांस तक कटप्पा को परेशान होने से नहीं बचा पाता है तो कटप्पा उसे मार देता है।

इस तरह के टास्क हैं शामिल
गेम में इंटरेस्टिंग टास्क को शामिल किया गया है। एक टास्क में घुड़सवारी के दौरान कटप्पा को घोड़े से गिरने से बचाना है। वहीं दूसरे टास्क में कटप्पा के सिर पर रखे सेब पर बॉल से इस तरह निशाना लगाना है कि बॉल कटप्पा को ना लगे, बॉल अगर कटप्पा को लगती है तो वह गुस्सा हो जाता है। तीन टास्क लगातार ना पूरे करने पर कटप्पा बाहुबली को मार देता है। आप अगर बाहुबली के फैन हैं और इस तरह गेम को एंजॉय करना चाहते हैं तो आप को प्ले स्टोर पर और भी कई गेम हैं जो मिल जाएंगे।

आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर अवेलेबल
वन स्टार्टअप के यश भंडारी ने बताया कि इस गेम के जरिए हमने कटप्पा और बाहुबली के इस राज को फनी रूप में पेश किया है। प्ले स्टोर पर यह गेम वाय डिड कटप्पा किल बाहुबलीÓ नाम से मौजद है वहीं आईओएस पर इसे 'डोंड इरिटेट कटप्पा' नाम से लॉन्च किया गया।

ये गेम भी हैं फेमस
- बाहुबली
- बाहुबली द वॉरियर
- बाहुबली द एपिक रिवेंज
- महाबली जंगल रन
- बाहुबली रन
- बाहुबली योद्धा इंडियन वॉरियर

ये भी पढ़ें

image