टास्क बेस्ड गेम में प्लेयर को बाहुबली बनकर गेम खेलना होता है। गेम में ऐसे टास्क दिए गए हैं, जिनको पूरा ना करो तो कटप्पा परेशान होता है। प्लेयर को कटप्पा को परेशान होने से बचाना है। इसके लिए आप को तीन चांस मिलते हैं। अगर बाहुबली लगातार तीन चांस तक कटप्पा को परेशान होने से नहीं बचा पाता है तो कटप्पा उसे मार देता है।