महेश्वर के घाटों में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग पहले भी हो चुकी है। इससे पहले सनी देओल, बॉबी और धर्मेन्द्र की फिल्म 'यमला, पगला दीवाना', अर्जुन कपूर व सोनाक्षी स्टारर फिल्म 'तेवर' के एक गीत 'राधा नाचेगी' और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग भी महेश्वर के घाट पर ही हुई है। इतना ही नहीं शाहरुख़ खान की 'अशोका' के कई महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग भी यहीं हुई है।