प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, जिससे सब्जियां खेतों में खराब हो रही हैं। उनकी तुड़ाई और लदान नहीं हो पा रहा। कारोबारी दूसरे प्रांतों से सब्जियां मंगवा रहे हैं, जिनका मालभाड़ा ज्यादा होने से ग्राहकों को महंगी सब्जियां उपलब्ध हो रही है। बुधवार को थोक मंडी में शिमला मिर्च 125 रुपए किलो बिक गई है। इसी प्रकार पालक 50 रुपए, टमाटर 30 से 35 रुपए किलो बिका। टमाटर की लोकल आवक नहीं होने से व्यापारी बेंगलुरु से मंगवा रहे हैं। लौकी रायपुर से, अरबी खंडवा से आ रही है। थोक सब्जी कारोबारी राजेन्द्र कुमार सैनी बताते हैं कि बारिश ने सब्जियों की सेहत खराब कर दी है। उन्होंने बताया कि बारिश थमने के एक सप्ताह बाद लोकल से सब्जियों की आवक शुरू होने पर ही भाव नीचे आएंगे।