17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP: जानिए….क्यों मंहगी हो गई सब्जी? कैसे बिगड़ रहा आपकी जेब का बजट

प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, जिससे सब्जियां खेतों में खराब हो रही हैं। उनकी तुड़ाई और लदान नहीं हो पा रहा। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Krishna singh

Jul 14, 2016

Vegetables

Vegetables

भोपाल. बेंगलुरु, रायपुर, परतवाड़ा (महाराष्ट्र) की सब्जियां आपकी जेब ढीली कर रही हैं। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से मप्र की सब्जियों की आवक बहुत कम हो गई है, लिहाजा कारोबारी दूसरे राज्यों से सब्जियां मंगवा रहे हैं। ऐसे में थोक और रिटेल में सब्जियों के भाव काफी ऊंचे जा रहे हैं। बारिश थमने और लोकल की सब्जियों की आवक बढऩे के बाद ही हालात सुधर सकते हैं।



प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, जिससे सब्जियां खेतों में खराब हो रही हैं। उनकी तुड़ाई और लदान नहीं हो पा रहा। कारोबारी दूसरे प्रांतों से सब्जियां मंगवा रहे हैं, जिनका मालभाड़ा ज्यादा होने से ग्राहकों को महंगी सब्जियां उपलब्ध हो रही है। बुधवार को थोक मंडी में शिमला मिर्च 125 रुपए किलो बिक गई है। इसी प्रकार पालक 50 रुपए, टमाटर 30 से 35 रुपए किलो बिका। टमाटर की लोकल आवक नहीं होने से व्यापारी बेंगलुरु से मंगवा रहे हैं। लौकी रायपुर से, अरबी खंडवा से आ रही है। थोक सब्जी कारोबारी राजेन्द्र कुमार सैनी बताते हैं कि बारिश ने सब्जियों की सेहत खराब कर दी है। उन्होंने बताया कि बारिश थमने के एक सप्ताह बाद लोकल से सब्जियों की आवक शुरू होने पर ही भाव नीचे आएंगे।



एक नजर इधर भी
सब्जियांथोक भावरिटेल
फूलगोभी 75/80,100/110
टमाटर 35/40,50/60
पत्ता गोभी25/30,35/40
हरा धनिया90/100,110/125
शिमला मिर्च120/125,130/140
बेगन12/15,18/20
लौकी18/20,25/30
अरबी18/20,30/40
करेला25/30,35/40
गिलकी35/40,50/60
भिंडी25/30,35/40
पालक40/50,55/60
(भाव रुपए प्रति किलो)

ये भी पढ़ें

image